Vikrant Shekhawat : Feb 05, 2025, 10:30 AM
Haryana Politics: हरियाणा सरकार ने देर रात बड़े स्तर पर IAS, IPS और HCS अधिकारियों की ट्रांसफर-पोस्टिंग सूची जारी की। इस फेरबदल में पुलिस विभाग में बड़े बदलाव किए गए हैं। 2007 बैच के IPS अधिकारी पंकज नैन को प्रमोशन देकर मुख्यमंत्री कार्यालय (CMO) में विशेष अधिकारी (OSD) नियुक्त किया गया है। इससे पहले, वे पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर के विशेष अधिकारी के रूप में भी कार्य कर चुके हैं। अब वे मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के CMO में अपनी सेवाएं देंगे।
11 IPS अधिकारियों को मिला प्रमोशन और नई पोस्टिंग
इस फेरबदल के तहत कुल 11 IPS अधिकारियों को प्रमोशन और नई पोस्टिंग दी गई है। यह आदेश हरियाणा CMO द्वारा जारी किए गए हैं। प्रमोशन पाने वाले IPS अधिकारियों में सिमरदीप सिंह, नाजनीन भसीन, कुलदीप सिंह, शिव चरण, राजेश मोहन, सृष्टि गुप्ता, शुभम सिंह, प्रतीक गहलोत, मनप्रीत सिंह सुदान और सोनाक्षी सिंह शामिल हैं।79 IAS और HCS अधिकारियों का भी हुआ ट्रांसफर
प्रशासनिक स्तर पर भी बड़े बदलाव किए गए हैं। 79 IAS और HCS अधिकारियों के तबादले किए गए हैं। CMO में तैनात IAS अधिकारी सुधीर राजपाल को महिला एवं बाल कल्याण विभाग का अतिरिक्त मुख्य सचिव बनाया गया है। 2001 बैच के IAS अमनीत पी. कुमार को मत्स्य विभाग का कार्यभार सौंपा गया है।फिटनेस चैलेंज में भी चर्चा में रहे हैं पंकज नैन
हरियाणा के IPS अधिकारी पंकज नैन फिटनेस को लेकर काफी चर्चित रहे हैं। जब वे झज्जर में SP थे, तब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा सोशल मीडिया पर फिटनेस चैलेंज की मुहिम चलाई गई थी। इस दौरान नैन ने अपने वर्कआउट का एक वीडियो सोशल मीडिया पर साझा किया था, जिसे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रीट्वीट कर उनकी सराहना की थी।






