बॉलीवुड / अमिताभ ने सांप और सपेरे की कहानी सुनाकर ट्रोलर्स को दी नसीहत, ऐश्वर्या ने फैंस को कहा शुक्रिया

AMAR UJALA : Jul 29, 2020, 08:44 PM
बॉलीवुड डेस्क | कोरोना संक्रमित अमिताभ बच्चन मुंबई के नानावती अस्पताल में अपना इलाज करवा रहे हैं। अस्पताल में रहकर भी अमिताभ अपने फैंस का पूरा ख्याल रख रहे हैं और सोशल मीडिया के साथ ही साथ ब्लॉग पर भी एक्टिव हैं। ऐसे में हाल ही में जहां अमिताभ ने फिर से ट्रोलर्स को नसीहत दी तो वहीं अस्पताल से घर पहुंच चुकी ऐश्वर्या ने भी फैंस को शुक्रिया कहा।

अमिताभ बच्चन ने अपने ब्लॉग में ट्रोलर्स को नसीहत देते हुए लिखा, 'ठोकना तो निश्चित है। वो साँप वाली कहानी तो याद होगी, एक सपेरे का पालतू साँप, मालिक की सुरक्षा के लिए वहीं पास में बैठा रहता था। जो भी उधर से गुजरे साँप उसे काट लेता था। लोगों ने शिकायत करते हुए कहा कि ये तो बहुत ख़तरनाक मामला है, सपेरे को यहाँ से हटा देना चाहिए। जब सपेरे ने ये सुना तो उसको लगा कि अगर यहाँ से हटा दिया गया तो उसका धंधा बंद हो जाएगा। उसने साँप को बुलाया, और कहा चुपचाप बैठे रहना, काटना मत किसी को, नहीं तो निकाल दिए जाएँगे।'

अमिताभ आगे लिखते हैं, 'साँप ने यही मालिक की बात की, चुपचाप बैठा रहा। अब जो भी वहाँ से गुजरे, ये देख करके की साँप तो कुछ कर नहीं रहा, उसे डंडे से मारने लगे। साँप जान बचाने के लिए भागा वहाँ से, और पहुँच गया मालिक के पास। मालिक ने अपने साँप की दुर्दशा देख कर बहुत नाराज़ हुआ। सपेरे ने पूछा, 'क्यूँ मार खाई तूने, उसने साँप तो फटकारा। साँप ने उत्तर दिया, मालिक आप ही ने तो कहा था की चुप चाप बैठे रहो, काटो मत, सो मैं चुपचाप बैठा रहा और क्योंकि आपने काटने से मना किया था, मार खाता रहा, और अब मेरा ये हॉल लोगों ने कर दिया है।'

अमिताभ ने ब्लॉग में आगे लिखा, 'मालिक ने साँप को दो झापड़ मारे और डाँटते हुए कहा : अबे साले, काटने से मना किया था, फुफकारने से थोड़ी ना !! समझ ने वाले समझ गए होंगे।। ब्लॉग के आखिर में अमिताभ ने लिखा, 'और वो जिन्हें हिंदी चुनौती की तरह लगती है, उनके लिए कृपया हमारे विस्तारित परिवार के हिंदी विशेषज्ञ इसका अनुवाद करें या कहानी को उसके अर्थ और उसके कारण समेत इसे बताने का कारण स्पष्ट करें।'

वैसे बता दें कि आज ही अमिताभ ने एक पोस्ट इंस्टाग्राम पर भी किया था। अपनी तस्वीर को साझा करते अमिताभ ने अपने पोस्ट के कैप्शन में अमिताभ बच्चन ने लिखा," एक हल्का सा हवा का झोंका जलते 'दीपक' को बुझा सकता है पर 'अगरबत्ती' को नहीं… क्योंकि जो 'महकता' है वही पूरा जीवन आनंदित रहता है... और जो 'जलता' है, वह खुद बुझ जाता है।" 

आज दिन में अमिताभ ने एक और सोशल मीडिया पोस्ट में  'विवेक' शब्द को लिखकर अंग्रेजी में इसका मतलब बताते हुए इसका महत्व बताया था। अमिताभ ने लिखा, 'विवेक शब्द का इस्तेमाल हर भारतीय भाषा में किया जाता है.... तेलुगु, तमिल, कन्नड़, मलयालम के लिए इसके पीछे 'अम' लगाया जाता है या पंजाबी, जट, मराठी, गुजराती, कश्मीरी आदि के लिए 'अह' लगाया जाता है... विवेक शब्द का मतलब समान ही रहता है।'

गौरतलब है कि 10 दिन अस्पताल में रहने के बाद 11वें दिन यानी 27 जुलाई को ऐश्वर्या और आराध्या ठीक होकर घर पहुंच गई थीं। इसके बाद आज ऐश्वर्या ने अपने फैंस को शुक्रिया करते हुए सोशल मीडिया पोस्ट किया। हाथ जोड़े हुए एक फोटो शेयर करते हुए ऐश्वर्या ने लिखा, 'आराध्या, पापा, अभिषेक और मेरे लिए आप सबकी दुआओं, चिंता, प्रार्थना और प्यार के लिए बहुत-बहुत धन्यवाद। सच में हमेशा के लिए मैं आपकी कर्जदार हो गई हूं। मेरा आप सभी के लिए बहुत सारा प्यार और प्रार्थना। दिल की गहराई से आप लोगों का धन्यवाद।' बता दें कि अभिषेक और अमिताभ अब भी अस्पताल में ही हैं, वहीं जया की कोरोना रिपोर्ट निगेटिव आई थी।

SUBSCRIBE TO OUR NEWSLETTER