Bollywood / 'वर्ल्ड सूसाइड प्रिवेंशन डे' पर अनुपम खेर और सोफी चौधरी ने शेयर किए अपने थॉट्स

Zoom News : Sep 10, 2020, 11:35 PM
न्यूज हैल्पलाइन . मुम्बई | आज 'वर्ल्ड सूसाइड प्रिवेंशन डे' पर अनुपम खेर ने एक कविता शेयर कर लोगों को मोटीवेट किया साथ ही सूसाइड करने की सोच रखने वालों से बात करने और पोसिटीवीटी फैलाने की बात कही। अनुपम हमेशा से ही मोटिवेशनल स्पीकर की तरह लोगो के बीच अपनी बात रखते हैं वहीं अपने पिता और कई कवियों की कविताओं को शेयर करते और पढ़ते हैं। 

ऐसे ही आज 'वर्ल्ड सूसाइड प्रिवेंशन डे' पर अनुपम खेर ने जैकलीन ग्रिव की कविता पढ़ी जिन्होंने अपने भाई जिम के सूसाइड करने के बाद अपने दर्द को कविता के जरिए बताया था। जिसमें सूसाइड करने के पीछे के उनके दर्द और भाई के छोड़ जाने के बाद वह किस तरह दु:खी थी यह सब इस कविता के जरिए बताया। साथ ही अनुपम ने 'डिप्रेस्ड लोगों से बात कले, उन्हे सुने और प्यार करे' कहा।

अनुपम ने जैकलीन की कविता को पढ़ते हुए ब्लैक एंड वाईट विडियो बनाया और विडियो शेयर कर कैप्शन में लिखा,''वर्ल्ड सूसाइड प्रिवेंशन डे' पर मैं जैकलीन ग्रिव की लिखी दर्दभरी कविता को सुनाना चाहता हूं। जैकलीन ग्रिव ने यह अपने भाई जिम के सूसाइड के दर्द पर लिखा है। इस कविता को हर वह इंसान महसूस कर सकता हैं जिनके प्रियजनों ने सूसाइड किया और उन्हें छोड़ चले गए। मुझे यह कविता इंटरनेट पर मिली हैं आप सभी भी इसे शेयर करें।'

वहीं विजे, मॉडल, टेलीविजन प्रेसेंन्टर सोफी चौधरी ने भी 'वर्ल्ड सूसाइड प्रिवेंशन डे' पर लोगों को मोटिवेट किया और कहा कि, कोरोना के समय में बहुत से लोग काम ना होने की वजह से, बिमारी की वजह से और कई कारणों से दुखी और डिप्रेस्ड हैं। ऐसे में आप अपने आसपास के लोगों का हौसला बढा़ए। कोरोना के अलावा भी यदि कई बार आप ऐसे लोगों से मिले तो उनसे बात करें क्योंकि सूसाइड का सबसे बड़ा कारण यहीं हैं।  

दूसरों के साथ आप अपने आप को भी स्वस्थ रखें। योगा करे, एक्सरसाइज करे, अपने पैशन को फोलो करे। मेरे भी जीवन में कई बूरे दिन आए हैं आप सभी के जीवन में भी आएं होगे पर हमेशा मोटिवेट रहें अपने प्रियजनों के साथ बात करे।' 

सोफी ने इस विडियो को शेयर कर कैप्शन में लिखा,''वर्ल्ड सूसाइड प्रिवेंशन डे'.. जैसे ही आज सुबह मैं उठी तो मुझे खबर मिली कि तेलगु एक्ट्रेस की मौत सूसाइड के कारण हुई हैं। तो मुझे लगा कि इस विषय पर बात करने के लिए आज से बेहतर कोई और दिन नहीं हैं। मैं एक्सपर्ट नहीं हूं, बस आपके साथ अपनी बातें और कुछ हेल्पलाइन नंबर शेयर कर रहीं हूं। मैं यही प्रार्थना करती हूं कि इस बूरे समय में हम हार ना माने और अकेला महसूस ना करें।' 

इसी के साथ सोफी ने भारत के पहले 24/7 सूसाइड हेल्पलाइन नंबर को शेयर किया।

SUBSCRIBE TO OUR NEWSLETTER