Indian Army / अग्निवीर अमृतपाल सिंह को गार्ड ऑफ ऑनर नहीं देने पर सेना की सफाई, कहा- हम भेदभाव नहीं करते

Zoom News : Oct 16, 2023, 09:00 AM
Indian Army: जम्मू-कश्मीर में अग्निवीर अमृतपाल सिंह की मौत के बाद उठे सवालों और तमाम गलतफहमियों को दूर करने के लिए सेना ने स्पष्टीकरण जारी किया है. वहीं इस मामले को लेकर भारतीय सेना ने रविवार को कहा कि अग्निवीर अमृतपाल सिंह ने संतरी ड्यूटी के दौरान खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली और उनके अंतिम संस्कार सैन्य सम्मान के साथ नहीं किया गया क्योंकि खुद को पहुंचायी गयी चोट से होने वाली मौत के मामले में ऐसा सम्मान नहीं दिया जाता है.

सेना ने इस बात पर जोर दिया कि वह सैनिकों के बीच इस आधार पर भेदभाव नहीं करती कि वे अग्निपथ योजना के पहले या बाद में सेना में शामिल हुए थे. बता दें, ऐसे आरोप थे कि अमृतपाल सिंह के अंतिम संस्कार में सैन्य सम्मान नहीं दिया गया क्योंकि वह एक अग्निवीर सैनिक थे.

सेना के नगरोटा मुख्यालय स्थित व्हाइट नाइट कोर ने शनिवार को कहा कि अमृतपाल सिंह ने राजौरी सेक्टर में संतरी ड्यूटी के दौरान खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली थी. वहीं रविवार रात एक बयान में सेना ने कहा कि अमृतपाल सिंह की दुर्भाग्यपूर्ण मौत से संबंधित तथ्यों की कुछ गलतफहमी और गलत बयानी हुई है.

SUBSCRIBE TO OUR NEWSLETTER