Crime / 'Babar Azam ने शादी का झांसा देकर किया 10 साल तक रेप', महिला ने लगाए ये गंभीर आरोप

Zoom News : Jul 22, 2021, 07:03 AM
नई दिल्ली: पाकिस्तानी क्रिकेट टीम के कप्तान बाबर आजम (Babar Azam) इंटरनेशनल क्रिकेट में खूब नाम कमा रहे हैं, लेकिन एक आरोप की वजह से वह विवादों में आ गए थे। बता दें कि पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम (Babar Azam) पर यौन शोषण के आरोप भी लग चुके हैं। एक महिला ने बाबर आजम (Babar Azam) पर आरोप लगाते हुए कहा था कि बाबर ने उनका यौन शोषण किया है और उन्हें धमकियां भी दीं। महिला ने कहा था बाबर ने उनसे शादी के झूठे वादे किए थे।


महिला ने लगाए प्रेग्नेंट करने का आरोप 

महिला ने कहा था कि बाबर आजम ने शादी का झांसा देकर 10 साल तक उनका यौन शोषण किया। मैं प्रेग्नेंट हुई तो बाबर ने मारपीट की और जान से मारने की धमकी भी दी। पीड़िता के मुताबिक बाबर और वह एक ही स्कूल में पढ़ते थे। दोनों एक ही मोहल्ले में रहते थे। 


10 साल तक करते रहे यौन शोषण 

महिला ने कहा था, 'बाबर आजम ने मुझे प्रपोज किया और मैंने उसे स्वीकार कर लिया था। उस वक्त बाबर आजम ने क्रिकेट खेलना शुरू नहीं किया था।’ महिला के मुताबिक बाबर आजम उन्हें धोखा देते रहे और शादी के नाम पर उनका 10 साल तक यौन शोषण करते रहे। महिला के मुताबिक जब उन्होंने बाबर आजम को बताया कि वह प्रेग्नेंट है, तो बाबर ने अपने कुछ दोस्तों के साथ मिलकर उनका अबॉर्शन करवाया। पीड़िता ने कहा, '2017 में बाबर ने अपना नंबर भी चेंज कर लिया। इसके बाद भी 3 साल वे मेरा फायदा उठाते रहे। 2020 में उन्होंने मुझसे शादी करने से साफ मना कर दिया।’


अपनी ही कजिन बहन से शादी करेंगे बाबर आजम

बाबर आजम (Babar Azam) अगले साल अपनी ही चचेरी बहन से शादी करेंगे। पाकिस्तानी चैनल जियो न्यूज के सूत्रों के हवाले से ये बात सामने आई थी। पाकिस्तानी क्रिकेट टीम के कप्तान बाबर आजम और उनकी चचेरी बहन के परिवारों के बीच इस कपल की शादी की बात पर सहमति बनी है। दोनों की शादी अगले साल होगी। सूत्रों से पता चला था कि बाबर आजम अपने चाचा की बेटी से शादी करने के लिए तैयार हो गए।


पाकिस्तान क्रिकेट टीम के कप्तान हैं बाबर आजम 

बाबर को हाल ही में पाकिस्तान क्रिकेट टीम का टेस्ट कप्तान बनाया गया था। वे पहले से ही टीम के वनडे और टी-20 कप्तान हैं। उन्होंने अब तक 33 टेस्ट खेले हैं, जिसमें 42।53 की औसत से 2169 रन बनाए हैं। वहीं, 80 वनडे मैचों में उन्होंने 56।84 की औसत से 3808 रन बनाए। बाबर ने 54 टी-20 मैच में 47।33 की औसत से 2035 रन बनाए हैं।

SUBSCRIBE TO OUR NEWSLETTER