Auto / नए अंदाज में आई Benelli 302R बाइक

Zoom News : Apr 11, 2021, 12:01 PM
इटैलियन दोपहिया वाहन कंपनी बेनेली (Benelli) भारतीय बाजार में सात मोटरसाइकिल लाने की तैयारी में है। इनमें से कुछ बिलकुल नई बाइक होंगी, जबकि कुछ को बीएस6 अपडेट मिलेगा। कंपनी ने Benelli 302R को अपडेटेड लुक के साथ अंतरराष्ट्रीय बाजार में पेश कर दिया है। यह बाइक भारत में इसी साल लॉन्च की जा सकती है। यह कंपनी की एंट्री-लेवल फुली फेयर्ड मोटरसाइकिल है। आइए जानते हैं इसकी ज्यादा डीटेल्स:

ऐसा है बाइक का एक्सटीरियर
मोटरसाइकिल के लुक में कई बदलाव हुए हैं, जिनसे अब यह ज्यादा स्पोर्टी नजर आ रही है। एक्सटीरियर की बात करें तो इसमें शार्प लुक वाले बॉडी पैनल और बदले हुए फ्रंट हेडलैंप्स दिए गए हैं। फ्यूल टैंक पहले से ज्यादा मस्क्युलर हो गया है, साथ ही इसमें LED टर्न इंडिकेटर्स मिलते हैं। बाइक की सीट में भी बदलाव हुआ है। इसकी ड्राइवर सीट पहले के मुकाबले थोड़ी फ्लैट हुई है।

कंपनी का दावा है कि बाइक का फ्रेम थोड़ा बदला गया है, जिससे अब यह पहले से थोड़ी हल्की हो घई है। बाइक का ओवरऑल वजन 16 किग्रा कम हुआ है, जिसके बाद इब इसका कुल वजन 182 किग्रा रह गया है। बाइक में 41 एमएम के फ्रंट फॉर्क्स दिए गए है। इसके फ्रंट व्हील में डुअल डिस्क और रियर व्हील में सिंगल डिस्क ब्रेक मिलते हैं।

302 सीसी का इंजन
मोटरसाइकिल में 302 सीसी पैरलल-ट्विन इंजन दिया गया है। यह बीएस-6 कंप्लायंट इंजन दिया गया है, जो 34 bhp की पावर और 25.5Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। बाइक का मुकाबला 2021 कावासाकी निन्जा 300 और टीवीएस अपाचे RR310 के साथ रहेगा। बाइक की कीमत 3.6 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) रह सकती है।

SUBSCRIBE TO OUR NEWSLETTER