Bigg Boss 17 / 6 सिंगल्स और 3 कपल्स के बीच खेला जाएगा बिग बॉस , बड़े चेहरे बनेंगे शो का हिस्सा

Zoom News : Aug 21, 2023, 07:22 PM
Bigg Boss 17: बिग बॉस 17 का जल्द ही आगाज होने वाला है. वहीं अब शो से जुड़ी कई और अपडेट्स सामने आई हें जिसके मुताबिक मेकर्स इस बार शो में एक नया ट्विस्ट लाने के मूड में हैं ताकि ऑडियंस को शो देखने में ज्यादा मजा आए. शो में इस बार शुरुआत से ही ट्विस्ट लाने की तैयारी मेकर्स कर रहे हैं. इस बार बिग बॉस की थीम कपल्स वर्सेस सिंगल्स होने वाली है. इसके मुताबिक शो में जहां एक तरफ कपल्स होंगे तो वहीं दूसरी तरफ सिंगल्स. 

3 कपल्स और 6 सिंगल्स के बीच मुकाबला

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इस बार की थीम को स्पेशल बनाने के लिए इसे कपल्स बनाम सिंगल्स रखने का फैसला किया है. इसमे होगा ये कि एक तरफ 3 कपल्स होंगे तो दूसरी तरफ 6 सिंगल्स और इन दोनों के बीच होगा मुकाबला जीत के लिए. हालांकि कुछ हफ्तों के बाद सभी अलग-अलग खेलते दिखेंगे. लेकिन शुरुआत में घर में बंटवारे की तलवार खींची दिखेंगी. जिससे शो में एंटरटेनमेंट का तड़का दिखेगा. वहीं खबर है कि इस बार दिव्यांका त्रिपाठी, जेनिफर विंगेट, ऐश्वर्या शर्मा, मनीषा रानी, कनिका मान शो का हिस्सा बन सकते हैं. अब ये लिस्ट कितनी सच है कितनी झूठ. ये कुछ समय में ही पता चल जाएगा. क्योंकि जल्द ही शो का आगाज होने जा रहा है. 

अगले महीने से होगा शुरू

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक अगले महीने से शो की शुरुआत हो सकती है. 15 सितंबर शो के शुरू होने की संभावित तारीख मानी जा रही है. इस बार भी शो को सलमान खान ही होस्ट करेंगे. हाल ही में बिग बॉस ओटीटी का फिनाले हुआ जिसमें यूट्यूबर एल्विश यादव विनर बने हैं. बिग बॉस के इतिहास में वो वाइल्ड कार्ड एंट्री लेने वाले पहले कंटेस्टेंट हैं जो जीते हैं. इस शो में आने के बाद एल्विश की फैन फोलोइंग और भी बढ़ गई है. 

Booking.com

SUBSCRIBE TO OUR NEWSLETTER