Coronavirus Update / कोरोना के मामलों में बड़ा इजाफा, कल के मुकाबले 40.9 फीसदी ज्यादा नए मरीज मिले

Vikrant Shekhawat : Jun 08, 2022, 09:44 AM
Corona Cases in India: कोरोना के मामले फिर एक बार बढ़ने लगे हैं। पिछले 24 घंटे में 5 हजार से ज्यादा (5233) कोरोना मरीज सामने आए हैं। यह नंबर मंगलवार के मुकाबले 40.9 फीसदी ज्यादा है। कोरोना की वजह से 7 और मरीजों की मौत भी हो गई है। फिलहाल भारत में कोरोना के एक्टिव केस 28,857 हैं। पिछले 24 घंटे में 1881 एक्टिव केस बढ़ गए हैं।

जिन राज्यों में कोविड केस सबसे ज्यादा सामने आ रहे हैं उसमें महाराष्ट्र (1881 नए केस), केरल (1494), दिल्ली (450), कर्नाटक (348) और हरियाणा (227) का नाम शामिल है। आज आए कुल नए केसों में से 84।08 फीसदी इन ही राज्यों से हैं। कुल नए केसों में सिर्फ महाराष्ट्र की हिस्सेदारी 35।94 फीसदी है।

भारत में पिछले 24 घंटे में 7 नए मौत हुई हैं। देश में अबतक कोरोना की वजह से पांच लाख से ज्यादा (5,24,715) मौतें हो चुकी हैं।


भारत में कितनी वैक्सीन लगी?

कोविड की रोकथाम के लिए कोरोना वैक्सीन पर जोर है। बीते 24 घंटे में देश में 14 लाख 94 हजार से ज्यादा वैक्सीन लगी हैं। अबतक देश में 194 करोड़ से ज्यादा (1,94,43,26,416) कोविड टीके लग चुके हैं।

जहां तक टेस्टिंग की बात है, भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (ICMR) ने बताया कि भारत में कल कोरोना वायरस के लिए 3,13,361 सैंपल टेस्ट किए गए, कल तक कुल 85,35,22,623 सैंपल टेस्ट किए जा चुके हैं।

SUBSCRIBE TO OUR NEWSLETTER