- भारत,
- 30-May-2025 08:04 PM IST
COVID 19 Update: देश में एक बार फिर कोरोना संक्रमण की रफ्तार धीरे-धीरे बढ़ने लगी है। हालांकि हालात अभी नियंत्रण में हैं, लेकिन संक्रमण के मामलों में आई हालिया तेजी ने लोगों और स्वास्थ्य विभागों की चिंता बढ़ा दी है। संक्रमितों का आंकड़ा अब 1000 के पार पहुंच चुका है। दिल्ली, उत्तर प्रदेश, महाराष्ट्र, झारखंड, कर्नाटक और केरल जैसे राज्यों से लगातार नए मामले सामने आ रहे हैं।
दिल्ली-एनसीआर में स्थिति
राजधानी दिल्ली में सोमवार तक कोविड-19 के 104 मामलों की पुष्टि हो चुकी है। गुरुग्राम में भी स्थिति गंभीर होती दिख रही है। बीते 10 दिनों में यहां 16 नए संक्रमितों की पहचान हुई है, जिनमें से शुक्रवार को ही तीन मरीज सामने आए। ये मरीज सेक्टर-53, सेक्टर-24 और सेक्टर-83 क्षेत्रों से मिले हैं। नोएडा में सक्रिय मरीजों की संख्या 19 पहुंच चुकी है, जिनमें 11 महिलाएं और 8 पुरुष शामिल हैं।
दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने जनता को आश्वस्त करते हुए कहा है कि घबराने की जरूरत नहीं है। लोकनायक जयप्रकाश अस्पताल से उन्होंने जानकारी दी कि 19 मरीजों का इलाज अस्पताल में चल रहा है, जबकि बाकी मरीज होम आइसोलेशन में हैं। सरकार ने सभी अस्पतालों को तैयार रहने का निर्देश दिया है और बेड, दवाइयों एवं ऑक्सीजन की पर्याप्त व्यवस्था की जा रही है।
उत्तर प्रदेश: नोएडा और मेरठ में बढ़ती सतर्कता
नोएडा में स्वास्थ्य विभाग कॉन्टैक्ट ट्रेसिंग और ट्रैवल हिस्ट्री खंगालने में लगा हुआ है। डॉक्टरों ने लोगों से अपील की है कि वे मास्क का इस्तेमाल करें, सेनिटाइजर का प्रयोग करें और भीड़-भाड़ वाले इलाकों से दूरी बनाए रखें। मेरठ में भी एक नया मामला सामने आया है, जहां दिल्ली में पढ़ाई करने वाली 25 वर्षीय युवती कोरोना संक्रमित पाई गई है।
झारखंड और अन्य राज्यों की स्थिति
झारखंड में बीते दो दिनों में कोविड-19 के दो नए मामले सामने आए हैं, जिससे राज्य में कुल संक्रमितों की संख्या अब तीन हो गई है। हालांकि संख्या कम है, फिर भी सरकार पूरी तरह सतर्क है।
कर्नाटक: बुजुर्ग की कोरोना से मौत
कर्नाटक में स्थिति कुछ अधिक गंभीर है। राज्य में अब तक 126 सक्रिय केस दर्ज किए गए हैं। बेलगावी जिले में एक बुजुर्ग संक्रमित की मृत्यु भी हो चुकी है। कर्नाटक के स्वास्थ्य सचिव हर्ष गुप्ता ने बताया कि मृतक को पहले से वृद्धावस्था से जुड़ी बीमारियां थीं और उसे बेलगावी मेडिकल साइंसेज संस्थान में भर्ती कराया गया था। यह राज्य में हाल के दिनों में कोविड से मौत का दूसरा मामला है।
क्या करें आम नागरिक?
हालात को देखते हुए विशेषज्ञों का मानना है कि अभी घबराने की जरूरत नहीं है, लेकिन सावधानी बेहद जरूरी है। मास्क पहनना, हाथ धोना, सैनिटाइजर का उपयोग करना और सामाजिक दूरी बनाए रखना अब भी उतना ही जरूरी है जितना पहले था। टीकाकरण करा चुके लोगों को भी लापरवाही नहीं बरतनी चाहिए, क्योंकि वायरस के नए रूप तेजी से फैल सकते हैं।