बिग बॉस 19 की कंटेस्टेंट तान्या मित्तल एक बार फिर अपने अजब-गजब दावों को लेकर चर्चा में हैं और पिछले दिनों आगरा जाकर कॉफी पीने और लंदन से बिस्कुट मंगाने जैसे दावों के बाद, अब उन्होंने कुछ और चौंकाने वाले खुलासे किए हैं। वाइल्डकार्ड एंट्री मालती चाहर ने उन्हें रियलिटी चेक देने की कोशिश की थी, लेकिन लगता है उसका उन पर कोई खास असर नहीं हुआ।
लग्जरी गिफ्ट कार्ड्स की भरमार
हाल ही में अमाल मलिक और शहबाज बदेशा के साथ बातचीत के दौरान तान्या ने अपनी हाई-फाई लाइफस्टाइल के बारे में बताना शुरू कर दिया। उन्होंने दावा किया कि उनके पास अपना 'पर्सनल मार्केट' है और परिवार के लिए एक 'म्यूजिक एकेडमी' भी है। इतना ही नहीं, उन्होंने अपनी संपत्ति और संगीत के प्रति जुनून को बढ़ाते हुए कहा कि उनके पास 30-40 लाख रुपये से अधिक के म्यूजिक इंस्ट्रूमेंट्स हैं।
तान्या ने अमाल और शहबाज को बताया कि उन्हें कार्टियर की तरफ से 5 लाख रुपये का गिफ्ट कार्ड मिला था। इसके अलावा, उन्होंने दावा किया कि उनके पास लुई विटॉन जैसे लग्जरी ब्रांड सहित 30-40 अलग-अलग ब्रांड के गिफ्ट कार्ड्स हैं और उनके ये दावे सुनकर अमाल और शहबाज हैरान रह गए।
पूर्व दावे और सलमान खान की फटकार
यह पहली बार नहीं है जब तान्या ने ऐसे दावे किए हों। इससे पहले वह मेडिसिन की फैक्ट्री होने और बकलावा खाने दुबई जाने जैसे कई बड़े दावे कर चुकी हैं। इन दावों पर वाइल्ड कार्ड एंट्री मालती चाहर ने उन्हें बाहर वायरल हो रहे वीडियोज के बारे में बताया था, जिससे तान्या हैरान रह गई थीं। बीते 'वीकेंड का वार' में शो के होस्ट सलमान खान ने भी तान्या को सिंपेथी कार्ड खेलने के लिए फटकार लगाई थी। सलमान ने कहा था कि जो चीजें दूसरों के लिए मामूली हैं, वो उनके लिए रोने का कारण बन जाती हैं।