Bihar Elections / जानिए बिहार चुनाव में शिवसेना कितनी सीटों पर करेगी खेल

Zoom News : Oct 08, 2020, 08:49 PM
Bihar Elections: हर तरफ अभी बिहार चुनाव का जोर है। शिवसेना अध्यक्ष और महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे बिहार विधानसभा चुनाव के लिए पार्टी के उम्मीदवारों के पक्ष में प्रचार करेंगे। शिवसेना ने गुरुवार को 22 नेताओं की सूची जारी की जो बिहार में चुनाव प्रचार करेंगे।

चुनाव प्रचार करने वालों की सूची में उद्धव ठाकरे के अलावा उनके बेटे और राज्य के पर्यावरण मंत्री आदित्य ठाकरे का नाम भी शामिल है। सूत्रों ने बताया कि शिवसेना करीब 50 सीटों पर चुनाव लड़ेगी।

शिवसेना के ये नेता करेंगे प्रचार

बिहार में चुनाव प्रचार करने वाले अन्य शिवसेना नेताओं में सुभाष देसाई, संजय राउत, अनिल देसाई, विनायक राउत, अरविंद सावंत, प्रियंका चतुर्वेदी, राहुल शेवाले और कृपाल तुमाने शामिल हैं। गौरतलब है कि 243 सदस्यीय बिहार विधानसभा के लिए चुनाव तीन चरणों- 28 अक्टूबर, तीन नवंबर और सात नवंबर को होने हैं।

इससे पहले शिवसेना के सांसद और मुख्य प्रवक्ता संजय राउत ने कहा था कि वहां हमारे लोगों की बहुत सारी मांगें हैं। हम पार्टी अध्यक्ष और मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के साथ इस पर चर्चा करेंगे और यह तय करेंगे कि बिहार विधानसभा चुनाव लड़ा जाए या नहीं।

SUBSCRIBE TO OUR NEWSLETTER