दिल्ली / सीतारमण के ओला-उबर वाले बयान के बाद ट्विटर पर ट्रेंड कर रहा है #BoycottMillennials

NavBharat Times : Sep 11, 2019, 05:54 PM
देश का ऑटोमोबाइल सेक्टर मंदी की मार झेल रहा है। ऐसे में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण का एक बयान चर्चा का विषय बन गया है। मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल के 100 दिन पूरे होने पर निर्मला सीतरमण मंगलवार चेन्नई में पत्रकारों से मुखातिब हुईं। यहां उन्होंने अपने एक बयान में कहा, ‘ऑटोमोबाइल इंडस्ट्री पर बीएस6 और लोगों की सोच में आए बदलाव का असर पड़ रहा है। लोग अब गाड़ी खरीदने की बजाय ओला या ऊबर को तरजीह दे रहे हैं।’ इसके बाद से सोशल मीडिया पर BoycottMillennials और #SayItLikeNirmalaTai ट्रेंड कर रहा है।

वित्त मंत्री का कहना है कि वाहन क्षेत्र में सुस्ती के कारणों में युवाओं की सोच में आया बदलाव भी है। अब लोग खुद का वाहन खरीदकर मासिक किस्त देने के बजाए ओला और उबर जैसी ऑनलाइन टैक्सी सेवा प्रदाताओं के जरिए वाहनों की बुकिंग को तरजीह दे रहे हैं।

‘भेल’ की वजह ‘पानी-पुरी’ तो नहीं है ?

वित्त मंत्री ने कहा, ‘हम सभी सेक्‍टर्स की समस्याओं के लेकर गंभीर हैं और आवश्यक कदम उठाए जाएंगे। यह सरकार सबकी सुनती है। अगस्त और सितंबर में दो बड़े ऐलान किए गए, जरूरत के मुताबिक और भी घोषणाएं की जा सकती हैं।’

SUBSCRIBE TO OUR NEWSLETTER