Auto / BS6 यामाहा FZ 25 और FZS 25 भारत में 1,52,100 रुपए में हुई लॉन्च

Zoom News : Jul 27, 2020, 06:35 PM
इंडिया यामाहा मोटर ने FZ 25 और FZS 25 के BS6 मॉडलों को भारतीय बाज़ार में लॉन्च कर दिया है. कंपनी ने दोनो 249 cc बाइक्स के BS VI मॉडलों को देश में पहली बार फरवरी 2020 दिखाया था. जहां दिल्ली में FZ 25 की एक्स-शोरूम कीमत रु 152,100 रखी गई है वहीं FZS-25 इससे रु 5,000 महंगी है यानि इसकी कीमत है रु 157,100 (एक्स-शोरूम, दिल्ली). BS6 FZ-25 अभी से बाज़ार में उपलब्ध है जबकि FZS-25 को शोरुम तक पहुंचने में कुछ समय और लगेगा. यह कहना ग़लत नहीं होगा कि कोरोनावारस महामारी के चलते इन लोकप्रिय बाइक्स के लॉन्च में कुछ देरी ज़रूर हो गई.

FZ-25 दो रंगों में बाज़ार में उतारी गई है जब्कि FZS-25 में तीन रंगो के विकल्प हैं 

नई FZ-25 और FZS-25 के BS VI मॉडल 249-सीसी एयर कूल्ड, SOHC, 4 स्ट्रोक, सिंगल-सिलेंडर इंजन पर चलते हैं. यह इंजन 8000 आरपीएम पर 20.8 PS की अधिकतम ताकत और 6000 आरपीएम पर 20.1 Nm पीक टॉर्क जनरेट करता है. बाइक्स को 153 किलोग्राम के हल्के फ्रेम पर बनाया गया है और इसे डुअल चैनल मिलता है.

बाइक्स के के BS 6 मॉडल 249-सीसी एयर कूल्ड, SOHC, 4 स्ट्रोक, सिंगल-सिलेंडर इंजन पर चलते हैं.

FZ-25 की ख़ासियत इसकी स्ट्रीट फाइटर राइडिंग पोजिशन और आकर्षक डिजाइन है. नए फीचर्स की बात करें तो बाइक को मल्टी-फंक्शन एलसीडी इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर के अलावा एलईडी डे टाइम रनिंग लैंप, बाय-फंक्शनल एलईडी हेडलाइट और इंजन कट-ऑफ स्विच वाला साइड स्टेंड मिलता है. बाइक मेटेलिक ब्लैक और रेसिंग ब्लू रंगों में बाज़ार में उतारी गई है. इन सब फीचर्स के अलावा नई FZS-25 मोटरसाइकिल में एक लंबा वायज़र, हैंडल ग्रिप्स पर ब्रश गार्ड और गोल्डन अल्लॉय व्हील में मिलते हैं. यहां तीन रंगो के विकल्प हैं - पेटिना ग्रीन, व्हाइट-वर्मिलियन और डार्क मैट ब्लू.

SUBSCRIBE TO OUR NEWSLETTER