MP Politics / आज होगा MP में कैबिनेट का विस्तार- '20 या 28' कितने विधायक लेंगे शपथ? लग रहे कयास

Zoom News : Dec 25, 2023, 09:41 AM
MP Politics: एमपी के मुख्यमंत्री मोहन यादव की कैबिनेट का आज दोपहर के बाद 3.30 बजे विस्तार होने जा रहा है। सीएम मोहन यादव ने रविवार शाम को नयी दिल्ली में भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे पी नड्डा के साथ मुलाकात करने के बाद पत्रकारों से कहा, ‘‘नए मंत्रिमंडल का शपथ ग्रहण समारोह सोमवार अपराह्न साढ़े तीन बजे होगा।’’ बहरहाल, उन्होंने मंत्रिमंडल के नए सदस्यों की संख्या के बारे में कुछ भी बताने से इनकार कर दिया। यादव की अगुवाई वाले मध्य प्रदेश मंत्रिमंडल में दो उपमुख्यमंत्री - राजेंद्र शुक्ला और जगदीश देवड़ा हैं। मध्य प्रदेश में मंत्रिमंडल के सदस्यों की अधिकतम संख्या मुख्यमंत्री समेत 35 हो सकती है।

सीएम मोहन यादव ने कहा, ‘‘प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में प्रचंड जीत हासिल करने के बाद हमारी दोहरे इंजन वाली सरकार उनके और जे पी नड्डा तथा गृह मंत्री अमित शाह के नेतृत्व में आगे बढ़ेगी।’’ बता दें कि पिछले महीने हुए विधानसभा चुनाव में भाजपा ने 163 और कांग्रेस ने 66 सीटें जीती थीं। यादव के अलावा शुक्ला और देवड़ा ने 13 दिसंबर को पद की शपथ ली थी। 

राज्यपाल से मुलाकात करेंगे सीएम मोहन यादव

मुख्यमंत्री सुबह 9 बजे राजभवन जाएंगे और वे मध्य प्रदेश के राज्यपाल मंगुभाई पटेल से राजभवन पहुंचकर मुलाकात करेंगे। वहां, सीएम, राज्यपाल को शपथ लेने वाले मंत्रियों की सूची सौपेंगे और इसके बाद राजभवन में दोपहर 3.30 बजे विधायक मंत्री पद की शपथ लेंगे।

20 विधायक ले सकते हैं मंत्री पद की शपथ

जाानकारी के मुताबिक आज करीब 20 विधघायक मंत्री पद की शपथ ले सकते हैं। इसमें नए चेहरे के साथ ही कुछ पूर्व मंत्रियों को भी मौका मिल सकता है। मंत्री बनने की रेस में एंदल सिंह कंसाना, नारायण सिंह कुशवाहा, प्रद्युम्न सिंह तोमर, तुलसी सिलावट, कैलाश विजयवर्गीय, प्रहलाद पटेल, राकेश सिंह, प्रभुराम चौधरी, अर्चना चिटनीस, संपतिया उईके, हेमंत खंडेलवाल, चेतन कश्यप, बजेंद्र प्रताप सिंह, कुंवर सिंह टेकाम, गोविंद सिंह राजपूत, प्रदीप लारिया, राकेश शुक्ला, घनश्याम चंद्रवंशी, इंदर परमार, ऊषा ठाकुर, विश्वास सारंग, संजय पाठक, मालिनी गौड़, रीति पाठक, अमरीश शर्मा, निर्मला भूरिया, नागर सिंह, विक्रम सिंह, दिव्यराज सिंह, कृष्णा गौर, रामेश्वर शर्मा, राव उदय प्रताप, पूर्व मंत्री गोपाल भार्गव और भूपेंद्र सिंह शामिल हैं।

वहीं, ये भी कयास लगाए जा रहे हैं कि 20 नहीं, 28 विधायक मंत्री पद की शपथ ले सकते हैं। हालांकि अबतक ये कयासबाजी जारी है कि कितने विधायक मंत्री बनेंगे, अब 3.30 बजे शपथ ग्रहण के वक्त ही पता चल सगेगा कि कितने विधायकों को मोहन कैबिनेट में मंत्री बनाया जाएगा। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक मंत्रिमंडल में वरिष्ठ नेताओं की तुलना में नए चेहरों को मौका दिया जा सकता है।

SUBSCRIBE TO OUR NEWSLETTER