महाराष्ट्र / सीबीआई ने भ्रष्टाचार के आरोपों की जांच के लिए अनिल देशमुख को भेजा समन

Zoom News : Apr 13, 2021, 10:08 AM
मुंबई: वसूली के आरोपों की वजह से कुर्सी गंवाने वाले महाराष्ट्र के पूर्व गृहमंत्री को सीबीआई ने पूछताछ के लिए तलब किया है। सीबीआई 14 अप्रैल को अनिल देशमुख से पूछताछ करेगी। मुंबई के पूर्व पुलिस कमिश्नर परमबीर सिंह की ओर से लगाए गए आरोपों के बाद देशमुख को अपनी कुर्सी गंवानी पड़ी और हाईकोर्ट के आदेश पर उनके खिलाफ सीबीआई ने जांच शुरू की है। 

उद्योगपति मुकेश अंबानी के घर के बाहर विस्फोटक वाली कार मिलने के मामले में एपीआई सचिन वाझे की गिरफ्तारी के बाद पद से हटाए गए परमबीर सिंह ने मुख्यमंत्री को खत लिखकर आरोप लगाया था कि वाझे को अनिल देशमुख ने हर महीने 100 करोड़ रुपए की वसूली का आदेश दिया था। हाल ही में वाझे ने भी एनआईए कोर्ट को लिखे खत में ये आरोप लगाए हैं।

SUBSCRIBE TO OUR NEWSLETTER