राजनीति / किसानों पर केंद्र सरकार VS बंगाल सरकार

Zoom News : Dec 25, 2020, 10:21 PM
केंद्र और बंगाल सरकार के बीच कई दिनों से चल रही तकरार शुक्रवार को फिर सामने आ गई। किसानों के साथ बात करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को निशाने पर लिया। उन्होंने कहा कि जो अपने यहां किसानों को फायदा नहीं पहुंचने दे रहे, वे दिल्ली आकर किसानों की बात करते हैं। मुझे आज इस बात का अफसोस है कि मेरे पश्चिम बंगाल के 70 लाख से ज्यादा किसान भाई-बहनों को योजना का फायदा नहीं मिल पाया है।


ममता ने मोदी के बयान पर तुरंत पलटवार किया। उन्होंने कहा कि PM मोदी लोगों को गलत बातों से बहकाने की कोशिश कर रहे हैं। प्रधानमंत्री ने किसानों के बारे में चिंता जताने के लिए टीवी का सहारा लिया। उन्होंने सार्वजनिक रूप से कहा कि वे PM किसान योजना के जरिए पश्चिम बंगाल के किसानों की मदद करना चाहते हैं, लेकिन राज्य सरकार इसमें सहयोग नहीं कर रही। वे आधा सच बोल रहे हैं और लोगों को गुमराह करने की कोशिश कर रहे हैं।


PM किसान योजना के बहाने हमला:


PM मोदी ने कहा कि बंगाल सरकार राज्य को बर्बाद कर रही है। वह अपने 70 लाख किसानों तक PM किसान योजना का फायदा नहीं पहुंचने दे रही है। इसके तहत हर किसान को केंद्र सरकार की ओर से सालाना छह हजार रुपये मिलते हैं। इस पर ममता ने जवाब दिया कि उनकी सरकार हमेशा से किसानों की मदद करने के लिए तैयार है। इसके लिए हमने कृषि मंत्री को दो बार लेटर लिखा। दो दिन पहले उनसे बात भी की। वे सहयोग करने से इनकार कर रहे हैं और सियासी फायदा लेने के लिए गलत प्रचार कर रहे हैं।


ममता ने कहा कि जब राज्य में केंद्र सरकार की कई योजनाओं चल रही हैं, तो ऐसे में सहयोग न करने का सवाल ही नहीं उठता। सच तो यह है कि मोदी सरकार ने पश्चिम बंगाल की मदद के लिए कुछ नहीं किया। उन्हें राज्य का 85,000 करोड़ रुपये बकाया देना है। इसमें आठ हजार करोड़ रुपये का GST का बकाया भी शामिल है।

SUBSCRIBE TO OUR NEWSLETTER