- भारत,
- 04-Jun-2025 02:47 PM IST
ICC T20I Rankings: आईसीसी (ICC) ने अपनी नई टी20 बल्लेबाजी रैंकिंग जारी कर दी है, जिसमें कुछ चौंकाने वाले बदलाव देखने को मिले हैं। बीते सप्ताह ज्यादा मुकाबले नहीं हुए, इसके बावजूद खिलाड़ियों की रैंकिंग में हलचल दिखाई दी। जहां शीर्ष 5 स्थानों पर कोई परिवर्तन नहीं हुआ, वहीं 6वें स्थान से नीचे की रैंकिंग में बड़ा फेरबदल देखा गया।
शीर्ष पर कायम ट्रेविस हेड, अभिषेक और फिल साल्ट की मजबूती
टी20 रैंकिंग में ऑस्ट्रेलिया के ट्रेविस हेड 856 अंकों के साथ पहले स्थान पर बने हुए हैं। भारत के युवा बल्लेबाज अभिषेक शर्मा ने 829 अंकों के साथ दूसरे स्थान पर अपनी पकड़ मजबूत की है। इंग्लैंड के आक्रामक ओपनर फिल साल्ट 815 अंकों के साथ तीसरे और भारत के तिलक वर्मा 804 अंकों के साथ चौथे स्थान पर हैं। अनुभवी सूर्यकुमार यादव 739 अंकों के साथ पांचवें पायदान पर बने हुए हैं।
निचले पायदान पर बदलाव: परेरा और यशस्वी की छलांग
रैंकिंग में सबसे दिलचस्प बात रही यशस्वी जायसवाल की चढ़ाई। बिना कोई टी20 मुकाबला खेले ही वे दो स्थान ऊपर चढ़कर 661 अंकों के साथ 11वें स्थान पर पहुंच गए हैं। कुसल परेरा और रीज़ा हैंड्रिक्स ने 676 अंकों के साथ संयुक्त रूप से 9वें स्थान पर कब्जा किया है।
बाबर आजम और रिजवान की रैंकिंग में गिरावट
पाकिस्तान के लिए यह रैंकिंग निराशाजनक रही। पूर्व कप्तान बाबर आजम की रैंकिंग में तीन स्थान की भारी गिरावट आई है। वे अब 661 अंकों के साथ 12वें स्थान पर पहुंच गए हैं, जिससे उनका टॉप-10 में बने रहना खत्म हो गया है। वहीं, मोहम्मद रिजवान को भी एक स्थान का नुकसान हुआ है और वे अब 654 अंकों के साथ 13वें स्थान पर हैं।