देश / यूपी में मारे गए किसानों के परिजन को ₹50-₹50 लाख का मुआवज़ा देंगी पंजाब व छत्तीसगढ़ सरकार

Vikrant Shekhawat : Oct 06, 2021, 07:07 PM
नई दिल्ली: पंजाब और छत्तीसगढ़ की राज्य सरकार ने उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी हिंसा (Lakhimpur Kheri) में मारे गए किसानों के परिवारों और पत्रकार के परिवार को 50-50 लाख मुआवजा देने का ऐलान किया है. लखनऊ पहुंचे पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी और छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने एयरपोर्ट पर मीडिया से बात करते हुए ये घोषणा की.

लखनऊ में पत्रकारों से बात करते हुए पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी ने कहा कि

"हम मारे गए किसानों के परिवारों के साथ खड़े हैं. मैं पंजाब सरकार की ओर से पत्रकार सहित प्रत्येक मृतक के परिवार को 50-50 लाख रुपये देने की घोषणा करता हूँ"

इसके साथ ही लखनऊ एयरपोर्ट पर छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल ने मीडिया से बातचीत में जानकारी दी कि

छत्तीसगढ़ सरकार की ओर से मैं (लखीमपुर खीरी में) किसानों और पत्रकार के परिवारों के लिए 50-50 लाख रुपये की घोषणा करता हूं"

गौरतलब है कि उत्तर प्रदेश सरकार ने लखीमपुर खीरी कांड में मारे गए किसानों के परिजनों को 45 लाख रुपये की अनुग्रह राशि और सरकारी नौकरी की घोषणा पहले ही की है.

SUBSCRIBE TO OUR NEWSLETTER