मुंबई। देश में कोरोना वायरस (Coronavirus) और चक्रवात ‘निसर्ग’ (Nisarga Cyclone) के अलावा इन दिनों एक मुद्दा सोशल मीडिया पर उठा, जिसने ट्विटर यूजर्स को इस मुद्दे पर सोचने के लिए मजबूर कर दिया। छोटा भीम (Chhota Bheem), छुटकी (Chutki) और राजकुमारी इंदुमती (Rajkumari Indumati) की इन दिनों ट्विटर पर चर्चे हो रहे हैं। आलम ये है कि कार्टून की दुनिया के ये फेमस कैरेक्टर ट्विटर पर टॉप ट्रेंड में हैं। हुआ ही कुछ ऐसा हैं। छोटा भीम ने छुटकी को धोखा दिया तो लोगों को ये गवारा नहीं हुआ और उन्होंने छुटकी के लिए इंसाफ (Justice For Chutki) की जंग छेड़ दी।
दरअसल, कार्टून की दुनिया का बड़ा नाम और बच्चों की पंसदीदा सीरिज छोटा भीम (Chhota Bheem)अब शादी करने जा रहा है और शादी अपनी दोस्त छुटकी (Chutki) से नहीं बल्कि ढोलकपुर की राजकुमारी इंदुमती (Rajkumari Indumati) से करने वाले हैं। बस फिर क्या था लोगों को जैसे ही ये बात पता चली, इससे नाराज होकर सोशल मीडिया (Social Media) पर यूजर्स ने मीम्स और ट्वीट पोस्ट करना शुरू कर दियालॉकडाउन के दिनों में एक बार फिर से छोटा भीम के चर्चे शुरू तब हुए थे, जब रामायण, महाभारत और शक्तिमान के बाद छोटा भीम को भी दूरदर्शन पर टेलीकास्ट किए जाने लगा। शो में छोटा भीम और छुटकी के साथ दूसरे करेक्टर भी बच्चों को काफी पसंद आते है। शो में कालिया, ढोलू-भोलू, राजू, जग्गू और राजकुमारी इंदुमती की किरदार बच्चों के साथ बड़ो को भी काफी पसंद आता है।ये शो साल 2008 में पोगो चैनल पर शुरू हुआ था। इस शो में पूरी कहानी ढोलकपुर में रहने वाले एक लड़के के इर्दगिर्द घुमती है, जिसका नाम छोटा भीम है। छुटकी, छोटा भीम की सबसे अच्छी दोस्त है। जो हर अच्छे और बुरे समय में भीम का साथ देती हैं।भीम जैसे ही किसी मुश्किल में होता है, छुटकी उसको लड्डू खिलाती हैं, जिससे उसकी पॉवर बहुत बड़ जाती है और वो अपने सुपर पंच से दुश्मनों को चित कर देता है।Bheem played with chutki's emotions & conveniently married indumati in the end.
— Team Rashami Desai (@PsychologistAsd) June 3, 2020
What were u doing the whole time wid chutki?
Celebrating Christmas?
Ate her laddoos, made her fight wid her own mom, made her risk her own life for u so many times!
Chose money?#JusticeForChutki pic.twitter.com/XnX4KEn5Ys
