चीन / चीन इस साल दुनिया को कोविड-19 वैक्सीन की 2 अरब डोज़ मुहैया कराने का प्रयास करेगा: चिनफिंग

Zoom News : Aug 06, 2021, 07:23 AM
बीजिंग: चीन के राष्ट्रपति शी चिनफिंग ने बृहस्पतिवार को वादा किया कि वह इस साल विश्व को कोविड रोधी टीके की दो अरब खुराक उपलब्ध कराएंगे। उन्होंने इसके साथ ही विश्व स्वास्थ्य संगठन समर्थित कोवैक्स पहल के लिए 10 करोड़ डॉलर का दान देने की भी पेशकश की।

उन्होंने यह घोषणा ऐसे समय की जब चीन में कोरोना वायरस के डेल्टा स्वरूप के मामले बढ़ रहे हैं और इसके कई शहरों में बड़े पैमाने पर लोगों की जांच की जा रही है।

चिनफिंग ने कोविड-19 सहयोग पर पहले अंतरराष्ट्रीय फोरम कार्यक्रम में कहा कि चीन इस साल विश्व को कोविड रोधी टीके की दो अरब खुराक उपलब्ध कराएगा।

उन्होंने कहा कि चीन कोवैक्स कार्यक्रम के लिए भी 10 करोड़ डॉलर की राशि प्रदान करेगा।

SUBSCRIBE TO OUR NEWSLETTER