विदेश / चीन में मंकी बी वायरस से पहली बार इंसान की मौत की पुष्टि

Zoom News : Jul 19, 2021, 09:02 AM
बीजिंग: चीन में मंकी बी वायरस से पहले इंसान को इंफेक्शन और मौत का मामला सामने आया है। जिस शख्स की मौत हुई है वो बीजिंग में रहते थे और जानवरों के डॉक्टर थे। चाइना सीडीसी वीकली की रिपोर्ट के मार्च की शुरुआत में उन्होंने दो बंदरों का ऑपरेशन किया था। इसके बाद ही वह इस वायरस की चपेट में आ गए थे। 

27 मई को हुई थी मौत

मार्च में बंदरों का ऑपरेशन करने के बाद 53 वर्षीय वेटनरी डॉक्टर को मचली की शिकायत होने लगी थी। इसके एक महीने बाद उन्हें उल्टी, बुखार और न्यूरोलॉजिकल समस्याएं होने लगी थीं। उन्होंने कई अस्पतालों में इलाज कराया लेकिन 27 मई को उनकी मौत हो गई। चाइना सीडीसी वीकली ने शनिवार को इस बारे में रिपोर्ट प्रकाशित की है। अप्रैल के मध्य में शोधकर्ताओं ने मरीज से कुछ तरल पदार्थों का परीक्षण किया था। इसके बाद नतीजों में अल्फाहेपेस्वायरस इंफेक्शन की बात सामने आई थी। शोधकर्ताओं ने आगे के परीक्षण के लिए खून, गले का स्वैब, नाक का स्वैब आदि के नमूने जुटाए गए हैं। इन नमूनों को चीन के नेशनल इंस्टीट‌‌्यूट फॉर वायरल डिजीज कंट्रोल एंड प्रिवेंशन आईवीडीसी में भेजा गया था। आईवीडीसी ने नमूनों के चार परीक्षण किए थे। यह परीक्षण मंकी बी, वैरिसेला जोस्टर वायरस, मंकीप्रॉक्स वायरस और ऑर्थोपोक्सवायरस के लिए किए गए थे। हालांकि इसमें केवल मंकी बी वायरस ही पॉजिटिव पाया गया।

SUBSCRIBE TO OUR NEWSLETTER