Vikrant Shekhawat : Nov 15, 2020, 09:35 PM
नई दिल्ली। कोविड 19 से जूझ रहे कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और सांसद अहमद पटेल की हालत स्थिर बनी हुई है। उन्हें इलाज के लिए गुरुग्राम स्थित मेदांता अस्पताल के आईसीयू में भर्ती कराया गया है। इस बात की जानकारी कांग्रेस सांसद के बेटे फैजल पटेल (Faisal Patel) ने दी है। गौरतलब है कि पटेल को कोरोना वायरस (Corona Virus) की चपेट में आने की वजह से कुछ हफ्तों पहले भर्ती कराया गया था।फैजल ने ट्विटर पर लिखा 'उनके परिवार के स्थान पर हम इस जानकारी को साझा करना चाहते हैं कि श्री अहमद पटेल कुछ हफ्ते पहले कोविड 19 पॉजिटिव पाए गए थे। उन्हें आगे के इलाज के लिए अब गुरुग्राम के मेदांता हॉस्पिट के आईसीयू में दाखिल कराया गया है। उनकी हालत अभी स्थिर है और उन्हें मेडिकल देखरेख में रखा जाएगा। हम उनके हैंडल से आपको अपडेट देते रहेंगे। हम विनती करते हैं कि आप उनकी तबियत में सुधार के लिए प्रार्थना करें।'बीते एक अक्टूबर को पटेल ने घोषणा की थी कि वह कोविड 19 की चपेट में आ गए हैं। हालांकि, कांग्रेस नेता संक्रमित होने के बाद अपने दिल्ली आवास में आइसोलेट हो गए थे। खास बात है कि आम लोगों के साथ-साथ भारतीय राजनीति के कई बड़े चेहरे कोरोना की चपेट में आ चुके हैं। पटेल से पहले गृहमंत्री अमित शाह, कर्नाटक के मुख्यमंत्री बीएस येदियुरप्पा, हरियाणा सीएम एमएल खट्टर, मध्य प्रदेश की सीएम शिवराज सिंह चौहान और दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया को भी कोरोना ने अपनी चपेट में ले लिया था।पटेल के आईसीयू में भर्ती होने की खबर सुनते ही कांग्रेस नेताओं ने दुआएं करनी शुरू कर दी हैं। शशी थरूर ने ट्वीट किया 'अहमद पटेल, भारतीय राजनीति में असाधारण शख्स, अपने स्वास्थ्य के लिए जंग लड़ रहे हैं। मैं काफी समय से उनकी असाधारण विशेषताओं का प्रशंसक रहा हूं और उनके जल्दी स्वास्थ्य होने की कामना करता हूं। उन्होंने कई बड़ी जीत दर्ज की है, प्रार्थना करता हूं कि एक जीत और उनके नाम होगी।'वहीं, राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने लिखा 'कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अहमद पटेल जी के स्वास्थ्य को लेकर काफी चिंतित हूं। उनके जल्दी स्वस्थ होने के लिए प्रार्थना करता हूं। उम्मीद है कि वे जल्दी ठीक हो जाएंगे।'पटेल के आईसीयू में भर्ती होने की खबर के कुछ समय पहले ही मणिपुर के मुख्यमंत्री एन बीरेन सिंह के भी कोरोना संक्रमित होने की खबर आई है। 59 वर्षीय सिंह ने ट्वीट किया कि 'मैं कोविड 19 पॉजिटिव हूं। मैं अनुरोध करता हूं कि जो भी मेरे संपर्क में आए हैं, खुद को अलग कर लें और टेस्ट करा लें।' पटेल के अलावा अभिषेक मनु सिंघवी और तरुण गोगोई भी कोरोना पॉजिटिव हो चुके हैं। हालांकि, दोनों कोविड 19 से उबर चुके हैं।