Coronavirus / कोरोना के खिलाफ जंग में भारत की बड़ी उपलब्धि, रिकवरी दर 90 पर्सेंट के पार

Zoom News : Oct 25, 2020, 02:59 PM
Coronavirus: भारत में कोरोना के केस लगातार बढ़ते जा रहे है। देश में प्रतिदिन मिल रहे नए मरीजों की तुलना में अधिक लोगों के ठीक होने से रिकवरी दर 90 पर्सेंट हो गई है। पिछले 24 घंटे में 50,129 लोग कोरोना से संक्रमित हुए तो 62,077 को डिस्चार्ज किया गया है। देश में अब 6 लाख 68 हजार 154 एक्टिव केस हैं, जो कुल संक्रमितों की संख्या का 8.50 पर्सेंट है, जबकि 70 लाख 78 हजार 123 लोग कोरोना को हरा चुके हैं। 

देश में एक्टिव और ठीक हो चुके केसों के बीच गैप लगातार बढ़ता जा रहा है। देश में एक्टिव और रिकवर हो चुके मरीजों के बीच यह अंतर 64 लाख से अधिक हो चुका है। स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से रविवार को बताया गया कि पिछले एक सप्ताह में हर दिन कोरोना से जान गंवाने वालों की संख्या हजार से कम रही है, जबकि 2 अक्टूबर के बाद से यह आंकड़ा 1100 के स्तर से कम रहा है। 

स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से बताया गया है कि पिछले 24 घंटों में मिले 50,129 केसों में से 79 फीसदी 10 राज्यों में से हैं। सर्वाधिक नए मरीजों के मामले में केरल ने महाराष्ट्र को पीछे छोड़ दिया है। एक तरफ महाराष्ट्र में लगातार मरीजों की संख्या घट रही है तो केरल में संक्रमण तेजी से फैल रहा है। पिछले 24 घंटों में केरल में 8253 केस सामने आए तो महाराष्ट्र में 6417 और कर्नाटक में 4,471 मरीज मिले। पश्चिम बंगाल में 4,148 लोग संक्रमित पाए गए तो दिल्ली में 4,116 लोग इस वायरस की चपेट में आए। इसके बाद आंध्र प्रदेश (3,342), तमिलनाडु (2,886), उत्तर प्रदेश (2,178), छत्तीसगढ़ (2,011) और राजस्थान (1,852) का नंबर है। 

पिछले 24 घंटों में कोरोना की वजह से 578 लोगों की मौत हुई, जिनमें से 80 फीसदी केवल 10 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों से हैं। सर्वाधिक 137 लोगों की मौत महाराष्ट्र में हुई तो 59 लोगों की मौत पश्चिम बंगाल, 55 लोगों की मौत छत्तीसगढ़ में हुई तो 52 लोगों की जान कर्ननाटक में गई है।

SUBSCRIBE TO OUR NEWSLETTER