- भारत,
- 04-Jul-2022 11:54 AM IST
Maharashtra Politics: महाराष्ट्र विधानसभा से सबसे बड़ी खबर है कि फ्लोर टेस्ट में सीएम एकनाथ शिंदे की सरकार को बहुमत मिल गया है. फ्लोर टेस्ट में एकनाथ शिंदे सरकार ने बहुमत साबित कर दिया है. महाराष्ट्र विधानसभा में बहुमत का आंकड़ा 145 था यानी शिंदे सरकार को 145 विधायकों का साथ चाहिए था, लेकिन उनको इससे कहीं ज्यादा विधायकों का समर्थन मिला है. एकनाथ शिंदे को उनके पक्ष में 164 वोट मिले हैं. अब विपक्ष की बेंच से विश्वास मत के खिलाफ वोटों की गिनती की जाएगी.सरकार के सपोर्ट में 164 वोट पड़े हैं। 287 विधायक वर्तमान में है और सरकार बनाने के लिए 144 वोटों की जरूरत थी।वोटिंग के दौरान कांग्रेस के अशोक चाव्हाण समेत 5 विधायक सदन से गायब रहे। वहीं, स्पीकर के निर्देश पर सदन में विधायकों की गिनती हुई। वोटिंग के दौरान उद्धव के करीबी संजय बांगड़ ने शिंदे के समर्थन में वोट डाला। वोटिंग में शरद पवार के करीबी और शेकपा के विधायक श्याम सुंदर ने भी शिंदे सरकार के सपोर्ट में वोट डाला है।
