Rajasthan / डोर टू डोर सर्वे में कर रहे कर्मचारी मुख्यमंत्री गहलोत को गुमराह

जयपुर में आज ग्रामीण क्षेत्रों में बढ़ते कोरोना संक्रमण को लेकर CM Ashok Gehlot की प्रतिनिधियों के साथ चर्चा हुई ऑनलाइन जिस में डोर टू डोर सर्वे के आकड़े कर्मचारियों के द्वारा मुख्यमत्री के सामने प्रस्तुत किये गए जिस में बताया गया की अभी तक 91% सर्वे हो चूका है लेकिन जमीनी हकीकत ये है की अभी तक 5% भी नहीं हुआ | सब आकड़े कर्मचरियो के द्वारा ऑफिस के में त्यार कर रहे है लेकिन किसी प्रकार का सर्वे नहीं हो रहा है

Vikrant Shekhawat : May 10, 2021, 04:57 PM
जयपुर में आज ग्रामीण क्षेत्रों में बढ़ते कोरोना संक्रमण को लेकर CM Ashok Gehlot की प्रतिनिधियों के साथ चर्चा हुई ऑनलाइन  जिस में डोर टू डोर सर्वे के आकड़े कर्मचारियों के द्वारा मुख्यमत्री के सामने प्रस्तुत किये गए  जिस में बताया गया की अभी तक 91% सर्वे हो चूका है लेकिन जमीनी हकीकत ये है की अभी तक 5% भी नहीं हुआ | सब आकड़े कर्मचरियो के द्वारा ऑफिस के में त्यार कर रहे है लेकिन किसी प्रकार का सर्वे नहीं हो रहा है ज़ूम न्यूज़ ने अलग अलग गाँवों में बात की लेकिन इस प्रकार का कोई सर्वे नहीं हुआ | 

ना ही किसी प्रकार का कोरोना मेडिसन किट दिया जा रहा है जाँच का मसला है अभी तक कितनी राशि का घपला किया हुआ है