बेरोजगारों को मिलेगी राहत / जुलाई में बढ़ा रोजगार, घट रही है बेरोजगारी दर सामने आए अच्छे आंकड़े

News18 : Aug 05, 2020, 09:34 AM
नई दिल्ली। देश में लॉकडाउन (Lockdown) में ढील मिलने के साथ ही रोजगार में भी इजाफा होने लगा है। जबकि अप्रैल माह में रोजगार में सबसे ज्यादा गिरावट दर्ज की गई थी। लेकिन अब एक बार फिर भर्ती में तेजी दिख रही है। कंपनियां दोबारा से लोगों को हायर रही हैं। लॉकडाउन के बाद अर्थव्यवस्था दोबारा से पटरी पर लौट रही है और इसके संकेत नौकरियों की संख्या से मिल रहे हैं। तमाम जॉब पोर्टल का कहना है उनके पोर्टल पर नौकरी की तलाश कर रहे और नौकरी देने वाले, दोनों ही तरह के लोगों की संख्या बढ़ रही है।


इकोनॉमिक थिंकटैंक सेंटर ऑफ मॉनिटरिंग ऑफ इंडियन इकोनॉमी CMIE के अनुसार, जुलाई के आंकड़ों में इसके संकेत दिखे हैं। जुलाई में बेरोज़गारी का आंकड़ा 7.43 फीसदी रहा है, जबकि जून में ये 11 फीसदी के करीब था। आंकड़ों में जुलाई में शहरी और ग्रामीण दोनों इलाकों में रोज़गार बढ़ने के संकेत हैं। जुलाई में शहरी बेरोज़गारी जून के 12 फीसदी से घटकर 11 फीसदी के करीब पहुंची है। जबकि ग्रामीण इलाकों की बेरोज़गारी का आंकड़ा 10.5 फीसदी के स्तर से घटकर जुलाई में 6.66 फीसदी पर रहा है। CMIE के मुताबिक अप्रैल में 12.2 करोड़ बेरोजगार हो गए थे। जिनमें से 9.1 करोड़ को जून में दोबारा रोजगार मिल गया था। बता दें कि CMIE अपनी साप्ताहिक रिपोर्ट पेश करता है।


जुलाई में कुल बेरोजगारी दर घटकर 7.43 प्रतिशत हो गई, जो जून में 10.99 प्रतिशत थी, जिसमें शहरी और ग्रामीण दोनों ही बेरोजगारी की दर में मामूली गिरावट दर्ज की गई थी। जून में 12.02 प्रतिशत से 9.15 प्रतिशत हो गई, जबकि ग्रामीण बेरोजगारी दर जून में 10.52 प्रतिशत से 6.66 प्रतिशत पर आ गई।

इन राज्यों में बढ़ी सबसे ज्यादा बेरोजगारी दर

>> दिल्ली और पुदुचेरी में बेरोजगारी दर 20 प्रतिशत से अधिक दर्ज की गई

>> जुलाई में, दिल्ली की बेरोजगारी 18.2 प्रतिशत से बढ़कर 20.3 प्रतिशत हो गई

>> जून में पुडुचेरी की वृद्धि दर 4.2. से बढ़कर जुलाई में 21.1 प्रतिशत हो गई

>> पश्चिम बंगाल में बेरोजगारी की दर जुलाई में 6.5 प्रतिशत से बढ़कर 6.8 प्रतिशत हो गई

>> जबकि राजस्थान में के लिए यह 13.7 प्रतिशत से बढ़कर 15.2 प्रतिशत हो गई

>>गोवा में 10.1 प्रतिशत से बढ़कर जुलाई में 17.1 प्रतिशत हो गई

इन राज्यों में घटी बेरोजगारी दर

>> हरियाणा में 33.6 प्रतिशत से 24.5 प्रतिशत

>> बिहार में 19.5 प्रतिशत से 12.2 प्रतिशत पर आ गई

>> छत्तीसगढ़ में 14.4 प्रतिशत से घटकर 9.0 प्रतिशत

>> झारखंड में 21 प्रतिशत से घटकर 8.8 प्रतिशत

>> महाराष्ट्र में 9.7 प्रतिशत से 4.4 प्रतिशत हो गई

>> पंजाब में 16.8 प्रतिशत से 10.4 प्रतिशत हो गई

>> तमिलनाडु में 13.5 प्रतिशत से 8.1 प्रतिशत

>> उत्तर प्रदेश में 9.6 प्रतिशत से 5.5 प्रतिशत पर आ गई

SUBSCRIBE TO OUR NEWSLETTER