- भारत,
- 10-Jun-2025 08:10 PM IST
ICC ODI Rankings: आईसीसी ने ताजा महिला ODI रैंकिंग जारी कर दी है और इसमें इंग्लैंड की विकेटकीपर-बल्लेबाज एमी जोन्स ने जबरदस्त छलांग लगाई है। हाल ही में वेस्टइंडीज के खिलाफ खेली गई तीन मैचों की वनडे सीरीज में धमाकेदार प्रदर्शन के बाद 31 वर्षीय जोन्स सातवें स्थान से चौथे नंबर पर पहुंच गई हैं। अब उनके 689 रेटिंग पॉइंट हैं और वह शीर्ष-5 की एलीट लिस्ट में शामिल हो गई हैं।
पहले वनडे में शतक और दूसरे वनडे में 129 रनों की विस्फोटक पारी के दम पर जोन्स ने लगातार दो बार प्लेयर ऑफ द मैच का खिताब भी अपने नाम किया। उनके प्रदर्शन ने न केवल इंग्लैंड को 3-0 से सीरीज जीत दिलाई, बल्कि उनकी व्यक्तिगत रैंकिंग में भी बड़ा बदलाव लाया।
शीर्ष 5 में भारतीय स्मृति मंधाना
महिला वनडे बल्लेबाजी रैंकिंग में साउथ अफ्रीका की लौरा वोलवार्ड अब भी शीर्ष पर हैं जिनके 738 रेटिंग पॉइंट हैं। भारत की स्टार बल्लेबाज स्मृति मंधाना दूसरे, इंग्लैंड की नैट साइवर-ब्रंट तीसरे और ऑस्ट्रेलिया की एलिस पैरी पांचवें स्थान पर हैं। वेस्टइंडीज की हैली मैथ्यूज और ऑस्ट्रेलिया की एलिसा हीली को नुकसान हुआ है और वे क्रमशः छठे व सातवें स्थान पर खिसक गई हैं।
गेंदबाजों में केट क्रॉस की वापसी
इंग्लैंड की अनुभवी तेज गेंदबाज केट क्रॉस ने भी सीरीज में शानदार प्रदर्शन किया और तीन विकेट लेकर गेंदबाजी रैंकिंग में एक पायदान की छलांग लगाकर आठवें स्थान पर पहुंच गई हैं। वहीं, ऑस्ट्रेलिया की अलाना किंग सातवें स्थान पर आ गई हैं।
दीप्ति शर्मा ऑलराउंडर्स में चमकीं
महिला ऑलराउंडरों की रैंकिंग में भारत की दीप्ति शर्मा ने भी एक स्थान की छलांग लगाते हुए चौथा स्थान हासिल किया है। न्यूजीलैंड की एमेलिया केर अब पांचवें स्थान पर हैं। इस कैटेगरी में ऑस्ट्रेलिया की एश्ले गार्डनर शीर्ष पर बनी हुई हैं, जबकि हैली मैथ्यूज और साउथ अफ्रीका की मारिजान कप क्रमशः दूसरे और तीसरे पायदान पर हैं।