देश / वित्त मंत्री का ऐलान- फूड एंटरप्राइजेज माइक्रो साइज के लिए 10 हजार करोड़ देगी सरकार

News18 : May 15, 2020, 05:06 PM
दिल्ली: फूड एंटरप्राइजेज माइक्रो साइज के लिए 10 हजार करोड़ रुपये दिया जाएगा। क्लस्टर आधार पर ताकि वे ग्लोबल स्टैंडर्ड के प्रोडक्ट बना सकें। इससे वेलनेस, हर्बल, ऑर्गनिक प्रोडक्ट करने वाले लगभग 2 लाख माइक्रो फूड एंटरप्राइजेज को फायदा होगा। जैसे आध्र में मिर्च और तेलंगाना में हल्‍दी और बिहार में मखाना, कश्‍मीर में केसर, और कर्नाटक में रागी का उत्‍पादन।

-सरकार के इस ऐलान के लगभग 2 लाख सूक्ष्‍म इकाइयों को फायदा होगा। सूक्ष्‍म इकाइयों के लिए 10 हजार करोड़ रुपये आवंटित होगा।

-53 करोड़ पशुओं के टीकाकरण की योजना। मछली पालन के लिए 20 हजार करोड़ का फंड। पशु टीकाकरण के लिए 13343 करोड़ रुपये।

-निर्मला सीतारमण में कहा कि लोकल स्‍तर पर उत्‍पादों की ब्रांडिंग होगी। भंडारण में आपूर्ति में फंड का इस्‍तेमाल किया जाएगा।

-डेयरी के लिए कर्ज पर ब्‍याज में 2 प्रतिशत की छूट दी जाएगी।

-ऑपरेशन ग्रीन्स को टमाटर, प्याज और आलू से सभी फलों और सब्जियों  तक बढ़ाया जाएगा: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण

SUBSCRIBE TO OUR NEWSLETTER