IPL 2022 Live Streaming / सीएसके और केकेआर में पहला मुकाबला, जानें कहां और कैसे देख सकेंगे मैच का लाइव प्रसारण

Zoom News : Mar 26, 2022, 09:38 AM
इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 15वें सीजन का आगाज आज से मुंबई में हो रहा है। टीमों की संख्या बढ़ने का साथ-साथ इस बार लीग में और भी बहुत कुछ बदल रहा है। ऐसे में इस बार टूर्नामेंट और रोमांचक होने की पूरी उम्मीद है। आईपीएल 2022 के उद्घाटन मुकाबले में गत विजेता चेन्नई सुपर किंग्स पिछले साल की उपविजेता कोलकाता नाइट राइडर्स से भिड़ेगी। दोनों ही टीमें इस बार नए कप्तान की अगुआई में उतरेंगी। केकेआर के कप्तान श्रेयस अय्यर को जहां आईपीएल में कप्तानी का अच्छा अनुभव है तो वहीं रवींद्र जडेजा यहां पहली बार किसी टीम की कमान संभालेंगे। आइए जानते हैं मैच के प्रसारण और ऑनलाइन टेलीकॉस्ट से जुड़ी सारी जानकारी...

कब खेला जाएगा चेन्नई और कोलकाता के बीच उद्घाटन मुकाबला? 

चेन्नई सुपर किंग्स और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच आज यानी 26 मार्च को मैच खेला जाएगा। 

कहां खेला जाएगा चेन्नई और कोलकाता के बीच मैच?

चेन्नई और कोलकाता के बीच पहला मुकाबला मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला जाएगा।

कितने बजे शुरू होगी सीएसके और केकेआर की भिड़ंत?

सीएसके और केकेआर मैच में टॉस भारतीय समयानुसार शाम के सात बजे जबकि पहली गेंद साढ़े सात बजे फेंकी जाएगी।  

कौन से टीवी चैनल पर प्रसारित होंगे मुकाबले?

सीएसके और केकेआर मैच के प्रसारण अधिकार स्टार नेटवर्क के पास है। इसलिए मैच का प्रसारण भी स्टार स्पोर्ट्स के चैनल पर किया जाएगा। आप स्टार स्पोर्ट्स के चैनल पर अलग-अलग भाषाओं में लाइव मैच देख सकते हैं। 

कहां देख सकते हैं ऑनलाइन लाइव स्ट्रीमिंग?

सीएसके और केकेआर के बीच आईपीएल मुकाबले की लाइव-स्ट्रीमिंग भारत में हॉटस्टार एप पर देखी जा सकती है।

संभावित एकादश

चेन्नई सुपर किंग्स:

ऋतुराज गायकवाड, डेवोन कॉन्वे, रोबिन उथप्पा, अंबाती रायुडू, रवींद्र जडेजा, एमएस धोनी, शिवम दुबे, ड्वेन ब्रावो, तुषार देशपांडे, क्रिस जोर्डन, एडम मिल्ने

कोलकाता नाइट राइडर्स:

वेंकटेश अय्यर, अजिंक्य रहाणे, नितीश राणा, श्रेयस अय्यर, सैम बिलिंग्स, आंद्रे रसेल, मोहम्मद नबी/टिम साउथी, सुनील नरेन, शिवम मावी, उमेश यादव, वरूण चक्रवर्ती


SUBSCRIBE TO OUR NEWSLETTER