Auto / Ford Equator सात सीटर एसयूवी का हुआ खुलासा

Zoom News : Mar 20, 2021, 04:36 PM
फोर्ड ने भी अब चीन के बाजार में फोकस करना शुरू कर दिया है, इसलिए कंपनी अब फोर्ड इक्वेटर 7 सीटर एसयूवी को लेकर आई है। हाल ही में फोर्ड इक्वेटर को पेश किया गया है इसकी बिक्री चीन में 28 मार्च से शुरू होने वाली है, चीन के बाजार में बड़ी आकार व अधिक स्पेस वाली कार को पसंद किया जाता है।

चीनी बाजार आजकल अंतरराष्ट्रीय कंपनियों को खूब आकर्षित कर रही है और इस वजह से अब कंपनी खास वहीं के बाजार के लिए कार तैयार कर रहे हैं, इसी के तहत फोर्ड ने जियांग्लिंग के साथ मिलकर नई 7 सीटर एसयूवी तैयार की है जिसे जल्द ही उतारा जाना है।

फोर्ड इक्वेटर के आकार की बात करें तो इसकी लंबाई 4905 मिमी लंबी, 1930 मिमी चौड़ी व 1755 मिमी ऊँची है। वहीं इसका व्हीलबेस 2865 मिमी रखा गया है। यह आकार में एवरेस्ट (भारत में एंडेवर) से बड़ी है लेकिन एक्स्प्लोरर से थोड़ी सी छोटी है। यह जीप ग्रैंड कमांडर को सीधी टक्कर देने वाली है।

इसे यू आकार का ब्लैक ग्रिल, क्रोम इन्सर्ट के साथ, स्प्लिट एलईडी हेडलैंप क्लस्टर, बूमरैंग आकार में एलईडी डीआरएल, ट्राई-बीम हेडलैंप, नीचे सेंट्रल एयर इनटेक, सामने व पीछे स्किड प्लेट, डुअल एग्जॉस्ट पाइप, क्रोम विंडो लाइन दिया गया है।

इसके साथ ही अपराईट बूट, एलईडी टेल लैंप दिया गया है। इस एसयूवी को छह सीटर के विकल्प में उपलब्ध कराया जाएगा। इंटीरियर में दो 12.3 इंच का डिस्प्ले, एक टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, एक डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर के लिए दिया गया है।

साथ ही डुअल टोन थीम, अपमार्किट वूडन ट्रिम, डुअल पैन सनरूफ, दूसरी पंक्ति के लिए अलग आर्मरेस्ट, डैश स्टिचिंग, लेदर सीट अपहोल्स्ट्री, मल्टी फंक्शन स्टीयरिंग व्हील दिया गया है।

फोर्ड इक्वेटर के इंजन विकल्प की बात करें तो इसमें 2.0 लीटर का टर्बो पेट्रोल इंजन, ईकोबूस्ट तकनीक के साथ दिया गया है जो 221 बीएचपी का अधिकतम पॉवर व 360 न्यूटन मीटर का टार्क प्रदान करता है। इसमें छह स्पीड डुअल क्लच ऑटोमेटिक गियरबॉक्स लगाया गया है।

फोर्ड इक्वेटर एक फ्रंट व्हील ड्राइव व आल व्हील ड्राइव वाहन होने वाली है, ग्राहक इसे अपने अनुसार चुन सकते हैं। इसे सिर्फ चीनी बाजार के लिए तैयार किया गया है, ऐसे में इसे भारतीय बाजार में लाये जाने की कोई योजना नहीं है।

SUBSCRIBE TO OUR NEWSLETTER