IND vs ENG / गिल को आलोचना के बीच मिला इस दिग्गज का साथ, कहा- स्टोक्स के साथ भी ऐसा हुआ था

भारतीय टीम को इंग्लैंड दौरे की शुरुआत में ही झटका लगा जब पहला टेस्ट मैच पांच विकेट से हार गई। शुभमन गिल की कप्तानी पर सवाल उठे, लेकिन एलिस्टर कुक ने उनका बचाव किया। एजबेस्टन में दूसरा टेस्ट चुनौतीपूर्ण होगा, जहां भारत अब तक एक भी मैच नहीं जीत पाया है।

IND vs ENG: भारतीय क्रिकेट टीम के लिए इंग्लैंड दौरे की शुरुआत निराशाजनक रही है। पांच मैचों की टेस्ट सीरीज के पहले मुकाबले में टीम इंडिया को इंग्लैंड के हाथों 5 विकेट से हार झेलनी पड़ी। इस मैच में भारत ने इंग्लिश टीम के सामने चौथी पारी में 371 रनों का चुनौतीपूर्ण लक्ष्य रखा था, लेकिन मेज़बानों ने इसे सफलतापूर्वक हासिल कर लिया। हार के बाद सबसे ज्यादा आलोचना टीम इंडिया के नए टेस्ट कप्तान शुभमन गिल को झेलनी पड़ी है।

एलिस्टर कुक ने किया गिल का समर्थन

टीम की इस हार और गिल की कप्तानी पर सवालों के बीच इंग्लैंड के पूर्व कप्तान और दिग्गज बल्लेबाज एलिस्टर कुक उनके समर्थन में सामने आए हैं। कुक ने ‘स्टिक टू क्रिकेट’ शो में बात करते हुए कहा,

"जब कोई नया कप्तान टीम की कमान संभालता है, तो खिलाड़ियों को उसके नेतृत्व में खेलने की आदत डालने में समय लगता है। शुभमन गिल की आलोचना करना अभी जल्दबाज़ी होगी।"

कुक ने इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स का उदाहरण देते हुए कहा,

"जब स्टोक्स कप्तान बने थे, तब उन्होंने अपने अंदाज़ में टेस्ट क्रिकेट खेलने का ऐलान किया। बाकी खिलाड़ियों को उनकी सोच के साथ ढलने में वक्त लगा। यही प्रक्रिया शुभमन गिल के साथ भी होगी। उन्हें थोड़ा वक्त देना होगा।"

एजबेस्टन टेस्ट में भारत की ऐतिहासिक चुनौती

अब भारतीय टीम को अगला टेस्ट 2 जुलाई से एजबेस्टन में खेलना है, जहां उनका रिकॉर्ड बेहद खराब रहा है। इस मैदान पर अब तक भारत ने कुल 8 टेस्ट मुकाबले खेले हैं, जिनमें से 7 में हार और एक ड्रॉ रहा है।

साल 2022 में भी इसी मैदान पर भारत को करारी हार मिली थी, जब इंग्लैंड ने चौथी पारी में 378 रन का लक्ष्य हासिल कर 7 विकेट से मैच जीत लिया था। ऐसे में गिल के लिए यह मुकाबला एक बड़ी अग्निपरीक्षा से कम नहीं होगा।