Gold Price / 2 साल में वहां पहुंचेंगे सोने के भाव, जहां आपने सोचा भी नहीं होगा

Zee News : Jun 27, 2020, 09:39 PM
नई दिल्लीः सोने की कीमतों ने पिछले हफ्ते 50 हजार रुपये का नया रिकॉर्ड बनाया था। कोरोना वायरस के चलते जहां एक तरफ शेयर बाजारों में गिरावट का दौर जारी है, वहीं पीली धातु में निवेश करने के लिए निवेशकों के बीच राय है कि ये फिलहाल सबसे सुरक्षित माध्यम है। फिलहाल निवेशकों को उम्मीद है कि सोने की कीमतें अगले दो सालों में एक नया ही कीर्तिमान बना सकती हैं।

दिवाली तक यह है उम्मीद

हमारी सहयोगी वेबसाइट zeebiz.com को कमोडिटी बाजार के एक्सपर्ट और एंजेल ब्रोकिंग में एवीपी-कमोडिटी अनुज गुप्ता ने बताया कि फिलहाल मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज पर अगस्त का वायदा भाव 48500 से लेकर के 49500 रुपये के बीच चल रहा है। दिवाली तक कीमतें 53 हजार रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर को पार कर जाएंगी। वहीं अगले दो सालों में कीमतें 65 हजार रुपये तक जा सकती है। 

शुक्रवार को ये रही थीं कीमतें

दिल्ली सर्राफा बाजार में शुक्रवार को सोने का भाव 239 रुपये की तेजी के साथ 49,058 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया। HDFC सिक्योरिटीज के मुताबिक गुरुवार को सोना 48,819 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था। चांदी की कीमत भी 845 रुपये की तेजी के साथ 49,300 रुपये प्रति किलोग्राम पर बंद हुई। इससे पहले के कारोबारी सत्र में यह 48,455 रुपये प्रति किलोग्राम पर बंद हुई थी।

दिल्ली में 24 कैरेट सोने की हाजिर कीमत में 239 रुपये की तेजी आई, जो अंतरराष्ट्रीय बाजार में सर्राफा कीमतों में आये सुधार को बताती है। अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोने की कीमत लाभ के साथ 1,764 डॉलर प्रति औंस और चांदी का भाव 17।81 डॉलर प्रति औंस हो गया।

MCX में चांदी के जुलाई के कॉन्‍ट्रैक्‍ट की कीमत 46 रुपये यानी 0।1 प्रतिशत टूटकर 48,070 रुपये प्रति किलोग्राम रह गई जिसमें 7,630 लॉट के लिए कारोबार हुआ। इसी तरह सितंबर माह में डिलिवरी वाले चांदी के कॉन्‍ट्रैक्‍ट की कीमत 27 रुपये यानी 0।06 प्रतिशत टूटकर 49,060 रुपये प्रति किलोग्राम रह गई जिसमें 5,977 लॉट के लिए कारोबार हुआ।

SUBSCRIBE TO OUR NEWSLETTER