दिल्ली / नई चालान दरों से हरियाणा और ओडिशा ने 4 दिन में इकठ्ठा किए ₹1.41 करोड़

Zoom News : Sep 05, 2019, 09:40 PM
यातायात नियमों के उल्लंघन पर लगाम लगाने के लिये बने नये कानून के अमल में आने के महज चार दिनों में सिर्फ दो राज्यों हरियाणा और ओडिशा ने चलान के जरिये 1.41 करोड़ रुपये की राशि इकट्ठा की है। अधिकारियों ने बृहस्पतिवार को इसकी जानकारी दी।

संसद ने नये कानून को 31 जुलाई को मंजूरी दी थी। राष्ट्रपति ने नौ अगस्त को इस कानून को सहमति प्रदान की जिसके बाद यह एक सितंबर से देश भर में लागू हुआ।

सड़क परिवहन एवं राजमार्ग विभाग के एक अधिकारी ने कहा, ‘‘ओडिशा मोटर वाहन विभाग से प्राप्त सूचनाओं के अनुसार यातायात कानून का उल्लंघन करने को लेकर 4,080 चालान काटे गये जिससे 88.90 लाख रुपये जमा हुए। इसके साथ ही 46 वाहन जब्त किये गये।’’

हरियाणा में इस दौरान 343 चालान काटे गये और 52.32 लाख रुपये जमा हुए।

दिल्ली में नया कानून लागू होने के पहले ही दिन 3,900 चालान काटे गये।

SUBSCRIBE TO OUR NEWSLETTER