बिहार / वह चाहें तो गोली मरवा सकते हैं और कुछ नहीं कर सकते: लालू के 'विसर्जन' वाले बयान पर नीतीश

Zoom News : Oct 27, 2021, 01:46 PM
पटना: बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री और आरजेडी मुखिया लालू यादव (Lalu Prasad Yadav) ने एक बयान में कहा कि वो दो सीटों पर होने वाले उपचुनाव में आरजेडी के लिए प्रचार करेंगे। साथ ही मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Nitish Kumar) और राज्य में सत्तारूढ़ एनडीए गठबंधन का 'विसर्जन' को सुनिश्चित करेंगे। लालू यादव के इसी कमेंट पर अब मुख्यमंत्री नीतीश कुमार टिप्पणी की है। सीएम नीतीश ने कहा कि 'अगर चाहें तो गोली मरवा सकते हैं और कुछ नहीं कर सकते।'

सीएम नीतीश ने क्या कहा देखिए

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार मंगलवार को राजधानी पटना में मीडिया से बात कर रहे थे। इसी दौरान उनसे लालू यादव के 'विसर्जन' वाले कमेंट पर प्रतिक्रिया मांगी गई। मुख्यमंत्री ने कहा, छोड़िए ना करने दीजिए, गोली मरवा दें...बाकी कुछ नहीं कर सकते।' नीतीश कुमार ने हंसते हुए आगे कहा, 'अगर चाहें तो गोली मरवा सकते हैं और कुछ नहीं कर सकते हैं।'

लालू यादव ने क्या कहा जिस पर छिड़ा संग्राम

दरअसल, न्यूज एजेंसी ANI से बातचीत करते हुए लालू यादव ने बिहार के सियासी हालात और उपचुनाव को लेकर कई बातें कहीं। आरजेडी मुखिया ने कहा कि मैं अस्वस्थ था और हिरासत में था जिसके कारण मैं दो चुनावों में प्रचार नहीं कर पाया। हालांकि, अब उपचुनाव हो रहे हैं और लोगों के प्यार के कारण मैं वापस आने में कामयाब रहा हूं। 27 अक्टूबर को मैं कुशेश्वरस्थान और तारापुर उपचुनाव में जनता को संबोधित करूंगा।

इसी दौरान लालू यादव ने कहा कि 'मैं कुशेश्वरस्थान और तारापुर उपचुनाव में अपनी पार्टी के पक्ष में प्रचार करूंगा और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और राज्य में सत्तारूढ़ एनडीए गठबंधन के 'विसर्जन' को सुनिश्चित करूंगा। महंगाई को लेकर भी लालू यादव एनडीए सरकार पर बरसे। उन्होंने कहा कि 'ईंधन की कीमतें लगातार बढ़ रही है। घी से ज्यादा महंगा डीजल हो रहा है। लोग बिना कड़वा (सरसों तेल) तेल तरकारी (सब्जी) कैसे बनाएंगे?'

SUBSCRIBE TO OUR NEWSLETTER