उत्तर प्रदेश / यूपी के लखीमपुर में 9 लोगों की मौत के बाद नोएडा में डीएनडी फ्लाईवे पर दिखा भारी ट्रैफिक

Zoom News : Oct 04, 2021, 03:00 PM
नई दिल्ली: लखीमपुर खीरी में हिंसा के बाद सोमवार को दिल्ली बॉर्डर के पास भी इसका असर देखने को मिला. किसानों के प्रदर्शन को देखते हुए गाजियाबाद पुलिस ने राष्ट्रीय राजमार्ग 24 और राष्ट्रीय राजमार्ग 9 को बंद कर दिया है. गाजियाबाद और नोएडा पुलिस ने जगह-जगह बैरिकेड्स लगा दिए गए हैं. नोएडा से दिल्ली जाने वाले मार्ग पर चार से पांच किलोमीटर लंबा जाम गया है. भीषण जाम की वजह से दिल्ली से डीएनडी से होकर नोएडा आने के लिए लोगों को भीषण जाम का सामना करना पड़ रहा है. वहीं दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने भी लोगों को सराय काले खां से गाजियाबाद जाने वाले यात्रियों को वैकल्पिक मार्ग लेने की सलाह दी है.

लंबा जाम होने की वजह से नोएडा पुलिस ने डीएनडी पर बैरिकेड्स लगाई है. इसकी वजह से लंबी कतारें लग गई हैं. कई जगहों पर डीएनडी पर भारी पुलिस बल तैनात किए गए हैं. दिल्ली से नोएडा वाली सभी गाड़ियों की जा चेकिंग की जा रही है. किसानों के प्रदर्शन को देखते हुए जगह-जगह फोर्स तैनात कर दिए गए हैं. उधर, गाजीपुर बार्डर को भी बंद कर दिया गया है, इसकी वजह से आम यात्रियों को अन्य मार्गों का सहारा लेना पड़ा. लेकिन ट्रैफिक पुलिसकर्मियों ने दिल्ली की जांच के दौरान बेरिकेडिंग को समय से हटवा दिया.

सोशल मीडिया पर भी लोग जाम को लेकर परेशान नजर आ रहे हैं. ट्विटर पर एक यूजर ने इस जाम को लेकर कहा कि आज फिर से ईडीएम मॉल के पीछे 25 मिनट से जाम है. कृपया जल्द ही इस समस्या का समाधान करने की कोशिश करें. डीएनडी फ्लाईवे नोएडा और दिल्ली के बीच आने-जाने के लिए एक महत्वपूर्ण मार्ग है, यहां तक ​​कि किसानों ने चिल्ला सीमा को अवरुद्ध कर दिया है जो दिल्ली के मयूर विहार को नोएडा सेक्टर 14 से जोड़ता है.

SUBSCRIBE TO OUR NEWSLETTER