मोबाइल-टेक / Huawei MatePad T8 टैबलेट भारत में लॉन्च हुआ, कीमत 9,999 रुपये

Zoom News : Sep 09, 2020, 12:13 PM
Huawei MatePad T8 टैबलेट को आखिरकार भारत में लॉन्च कर दिया गया है। इस टैबलेट को ग्लोबली मई में लॉन्च किया गया था। इस टैबलेट में कंपनी  ने 8इंच का डिस्प्ले दिया है। कंपनी ने इस टैबलेट को भारत में सिंगल रैम और स्टोरेज वेरिएंट में पेश किया है। इसके अलावा इसे एक ही कलर ऑप्शन Deepsea Blue के साथ पेश किया गया है। आप LTE और Wi-Fi वेरिएंट को चुन सकते हैं। कंपनी इस टैबलेट को Flipkart के जरिए बेच रही है। हम आपको यहां इस टैबलेट के प्राइस, फीचर्स, स्पेसिफिकेशंस की जानकारी दे रहे हैं।

Huawei MatePad T8 price in India

Huawei MatePad T8 Wi-Fi ओनली टैबलेट को 9,999 रुपये की कीमत में पेश किया गया है। टैबलेट में आपको 2जीबी रैम के साथ 32जीबी स्टोरेज मिल रही है। इसके LTE वेरिएंट को 10,999 रुपये की कीमत में खरीदा जा सकता है। इस टैबलेट की प्री-बुकिंग 14 सितंबर तक शुरू हो गई है। फ्लिपकार्ट पर इस टैबलेट की सेल 15 सितंबर से शुरू होगी। इस पीरियड में Huawei MatePad T8 के LTE वेरिएंट को भी 9,999 रुपये में खरीदा जा सकता है।

Huawei MatePad T8 specifications


Huawei MatePad T8 में 8इंच LCD डिस्प्ले दिया गया है। इसकी स्क्रीन का रिजॉल्यूशन 1,280×800 pixels का है। टैबलेट EMUI 10.0.1 पर ऑपरेट होता है जो एंड्रॉइड 10 पर बेस्ड है। टैबलेट में ऑक्टा कोर MediaTek MT8768 SoC के साथ IMG GE8320 GPU दिया है। टैबलेट में 2जीबी रैम के साथ 32जीबी स्टोरेज है। माइक्रो एसडी कार्ड के जरिए टैबलेट की स्टोरेज को 512जीबी तक बढ़ाया जा सकता है।

टैबलेट में 5 मेगापिक्सल का रियर कैमरा दिया गया है। फ्रंट में सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 2 मेगापिक्सल का कैमरा है। टैबलेट में 5,100mAh बैटरी दी गई है। कनेक्टिविटी के लिए इसमें ड्यूल बैंड Wi-Fi, Bluetooth 5.0, LTE (optional), GPS/ A-GPS, USB OTG, और Micro-USB पोर्ट का फीचर है। इसका वजन लगभग 310 ग्राम है।

SUBSCRIBE TO OUR NEWSLETTER