Auto / Hyundai के कारों की बिक्री 28 फीसदी घटी जुलाई महीने में

Zoom News : Aug 01, 2020, 05:02 PM
कोरोना वायरस के कारण ऑटो सेक्टर को काफी नुकसान का सामना करना पड़ रहा है। इसका असर कार कंपनियों की बिक्री पर भी देखने को मिल रहा है। ह्यूंदै मोटर इंडिया लिमिटेड (एचएमआईएल) ने अपनी जुलाई महीने की सेल्स रिपोर्ट जारी कर दी है। कंपनी की तरफ से बताया गया है कि जुलाई 2020 में ह्यूंदै की बिक्री में 28 फीसदी की भारी गिरावट आई है, जहां इसके 41,300 यूनिट्स बिके। ह्यूंदै मोटर इंडिया ने जुलाई 2019 में अपने 57,310 वाहनों की बिक्री की थी। कंपनी ने शनिवार को बयान में कहा कि भारतीय बाजार में उसकी बिक्री दो फीसदी घटी है, जहां कंपनी ने 38,200 यूनिट्स की बिक्री की है। जुलाई, 2019 में कंपनी ने 39,010 वाहनों की घरेलू बाजार में बिक्री की थी।

इस दौरान कंपनी के निर्यात पर भी असर पड़ा है। जुलाई 2020 में कंपनी का 83 फीसदी एक्सपोर्ट घटा है, जहां ह्यूंदै के 3,100 यूनिट्स भारत के बाहर बिके हैं। जुलाई 2019 में कंपनी ने 18,300 वाहनों का निर्यात किया था।
ह्यूंदै मोटर इंडिया के सेल्स, मार्केटिंग और सर्विस के निदेशक तरुण गर्ग ने बिक्री पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि कंपनी देश की अर्थव्यवस्था को उबारने में कुछ योगदान देने में सफल रही है। उन्होंने कहा कि जुलाई 2020 में कंपनी की बिक्री में नई क्रेटा एसयूवी, वेन्यू और नई वेरना और कॉम्पैक्ट कारों इलिट आई10 और नियोस का मुख्य रूप से योगदान रहा।



जून 2020 में 49.2 फीसदी घटी थी ह्यूंदै की बिक्री

जून 2020 में ह्यूंदै के 21,320 यूनिट्स बिके थे। वहीं, जून 2019 में इसके 42,007  यूनिट्स बिके थे। पिछले साल के मुकाबले जून 2019 में इसकी बिक्री 49.2 फीसदी घट गई। जून 2020 में कुल बाजार का 18.2 फीसदी हिस्सा ह्यूंदै के पास रहा। जबकि, जून 2019 में यह 19 फीसदी था। पिछले साल के मुकाबले जून महीने में कंपनी की हिस्सेदारी 0.7 फीसदी घट गई।


SUBSCRIBE TO OUR NEWSLETTER