- भारत,
- 22-Nov-2021 12:45 PM IST
नई दिल्ली: विराट कोहली (Virat Kohli) की नवजात बेटी को लेकर धमकी भरे ट्वीट पोस्ट करने के आरोप में गिरफ्तार किए गए 23 वर्षीय शख्स को जमानत मिल गई है.बता दें पाकिस्तान के साथ हार के बाद कुछ लोगों ने ट्विटर पर टीम इंडिया को जमकर ट्रोल किया था. तब मोहम्मद शमी को भी टारगेट किया गया था. ऐसे नफरती लोगों को विराट कोहली ने कड़ा जवाब दिया था. आरोप है कि इसके बाद शख्स ने कोहली की बेटी का रेप करने की धमकी दी थी.आरोपी रामनागेश अकुबाथिनी को मुंबई पुलिस की साइबर सेल ने पिछले हफ्ते ही तेलंगाना से गिरफ्तार किया था. अब उसे मेट्रोपॉलिटिन कोर्ट से जमानत मिल गई है.जमानत याचिका में रामनागेश के वकील अभिजीत देसाई ने कहा कि यह अभी तक स्थापित नहीं हुआ है कि रामनागेश द्वारा आपत्तिजनक ट्वीट किए गए थे. याचिका में कहा गया है कि "साइबर अपराधों के विषय में आईपी एड्रेस की हैकिंग की संभावना है और रामनागेश का ट्वीट उसी का परिणाम हो सकता है."यह दावा किया जा रहा है कि ट्वीट वायरल होने के बाद ही हटा दिया गया था, जिससे पता चलता है कि आरोपी के आईपी एड्रेस का दुरुपयोग हुआ होगा, ताकि उसके उज्ज्वल भविष्य के लिए समस्या पैदा हो, इससे ये भी पता चलता है कि यह मामला हैकिंग का हो सकता है.आरोपी ने अपनी याचिका में कहा है कि उसका कोई आपराधिक इतिहास नहीं है और वह सभी शर्तों का पालन करने के लिए तैयार है. साथ ही यह भी बताया गया है कि उसे आंखों को लेकर मेडिकल समस्या है.अदालत ने याचिका को शर्तों के साथ स्वीकार कर लिया है, जिसमें यह भी शामिल है कि वह महीने के कुछ दिनों में जांच एजेंसी के समक्ष उपस्थित रहेंगे.
