- भारत,
- 31-Dec-2021 06:25 PM IST
नई दिल्ली: आयकर रिटर्न फाइल करने की आज अंतिम तारीख है। आज रात 12 बजे तक का लोगों के पास समय है कि वो अपनी ITR फाइल कर दें। उसके बाद आईटीआर फाइल करने पर पेनल्टी लगेगी। इस बीच रेवेन्यू सेक्रेटरी तरुण बजाज ने एक बड़ा ऐलान किया है। उन्होंने कहा कि आयकर रिटर्न की तारीख को आगे नहीं बढ़ाया जाएगा। उन्होंने कहा कि हम पहले भी कई बार तारीख को बढ़ा चुके हैं, ऐसे में अब तारीख को आगे बढ़ाने का कोई उचित कारण नहीं नजर आता।आज-आज में 20 लाख से ज्यादा रिटर्न हो चुकी हैं फाइलतरुण बजाज ने बताया कि अभी तक आईटीआर फाइल करने का काम सुचारू रूप से चल रहा है। दोपहर 3 बजे तक कुल 5.62 करोड़ रिटर्न फाइल किए जा चुके हैं। तरुण बजाज ने बताया कि सिर्फ आज-आज में 20 लाख से ज्यादा रिटर्न फाइल किए जा चुके हैं। तरुण बजाज के मुताबिक, इस साल 60 लाख और रिटर्न दाखिल किए गए थे।सभी लोग भर दें आईटीआर- आयकर विभागआयकर विभाग ने ट्वीट कर ये जानकारी भी दी है कि सुबह 10.30 से 11.30 बजे के बीच करीब 1 घंटे में 2.15 लाख रिटर्न फाइल किए गए हैं और इस तरह से आज सुबह शाम चार बजे तक 5.62 करोड़ आयकर रिटर्न फाइल किए जा चुके हैं। आयकर विभाग ने बचे हुए करदाताओं से अपील की है कि वो भी आज अपना आईटीआर फाइल कर दें।जान लीजिए पेनल्टी किस हिसाब से लगेगीआपको बता दें कि 2021-22 फाइनेंशियल ईयर के लिए आईटीआर फाइल करने की आज अंतिम तारीख है और अगर आज 12 बजे तक किसी ने आईटीआर फाइल नहीं की तो उसे 5000 रुपए की पेनल्टी भरनी होगी। अगर आपने 31 मार्च 2022 के बाद 2021-22 एसेसमेंट ईयर के लिए आयकर रिटर्न भरा तो 10,000 रुपये पेनल्टी भरनी होगी। यदि 5 लाख रुपये से आय कम है तो 1000 रुपये पेनल्टी भरनी होगी।
