IND vs AFG / कोहली के शतक के साथ भारत ने अफगानिस्तान को 101 रनो से हराया

Zoom News : Sep 08, 2022, 10:49 PM
IND vs AFG: फाइनल की होड़ से पहले ही बाहर हो चुकी टीम इंडिया ने एशिया कप में अपने अभियान का समापन जीत के साथ किया है। भारत ने अपने आखिरी सुपर-4 मुकाबले में अफगानिस्तान को एकतरफा अंदाज में 101 रन से हरा दिया।

इस मैच का सबसे यादगार मोमेंट विराट कोहली का 71वां इंटरनेशनल शतक रहा। किंग कोहली ने करीब 3 साल (1020 दिन) बाद सेंचुरी जमाई है। टी-20 इंटरनेशनल क्रिकेट में यह उनका पहला शतक भी है। विराट की इस पारी के दम पर भारत ने 20 ओवर में दो विकेट खोकर 212 रन बनाए। रोहित शर्मा की गैरहाजिरी में कप्तानी कर रहे केएल राहुल ने 62 रन बनाए।


जवाब में अफगानिस्तान की टीम 20 ओवर में 8 विकेट खोकर 111 रन ही बना सकी। इब्राहिम जदरान ने 62 रन बनाए। भारत की ओर से भुवनेश्वर कुमार ने सबसे ज्यादा 5 विकेट लिए। अफगान टीम विराट कोहली के स्कोर से भी 11 रन पीछे रह गई।

2019 के बाद किंग कोहली की सेंचुरी

विराट ने करीब तीन साल (1020 दिन) बाद इंटरनेशनल क्रिकेट में शतक जमाया है। इससे पहले उन्होंने बांग्लादेश के खिलाफ कोलकाता टेस्ट में 23 नवंबर, 2019 को अपने करियर का 70वां शतक जमाया था। यह उनका टी-20 इंटरनेशनल में पहला शतक है। विराट कोहली अब सबसे ज्यादा इंटरनेशनल शतक जमाने के मामले में ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग की बराबरी पर आ गए हैं। दोनों के नाम 71-71 शतक हैं। 100 शतकों के साथ सचिन तेंदुलकर सबसे आगे हैं।

रेगुलर कैप्टन रोहित शर्मा आज नहीं खेल रहे हैं। उनकी गैरहाजिरी में राहुल कप्तानी कर रहे हैं। राहुल और विराट ओपनिंग करने आए और पहले विकेट की पार्टनरशिप में 119 रन जोड़े।

राहुल के आउट होने के बाद बल्लेबाजी करने आए सूर्यकुमार यादव ने पहली ही गेंद पर शानदार छक्का लगाया, लेकिन अगली बॉल पर वो क्लीन बोल्ड हो गए। उन्होंने 2 गेंद में 6 रन बनाए।


मार्टिन गप्टिल को छोड़ा पीछे

इसके साथ ही किंग कोहली के नाम टी20 इंटरनेशनल में 3584 रन हो गए हैं. वह टी20 इंटरनेशनल में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में मार्टिन गप्टिल को पीछे छोड़ दूसरे नंबर पर आ गए हैं. वहीं वह टी20 इंटरनेशनल में 3500 से ज्यादा रन बनाने वाले दूसरे बल्लेबाज़ बन गए हैं.

टी20 इंटरनेशनल में सबसे ज्यादा 50+ रन बनाने वाले बल्लेबाज बने कोहली

दरअसल, पूर्व भारतीय कप्तान विराट कोहली टी20 इंटरनेशनल में सबसे ज्यादा 50+ रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं. उन्होंने इस मामले में भारतीय कप्तान रोहित शर्मा को पीछे छोड़ दिया है. रोहित शर्मा ने टी20 इंटरनेशनल में 32 बार पचास रनों का आंकड़ा पार किया है. वहीं, विराट कोहली ने आज 33वीं बार पचास रनों का आंकड़ा पार किया. गौरतलब है कि एशिया कप 2022 में अबतक विराट कोहली ने तीन बार पचास रनों का आंकड़ा पार किया है. वह भारत के तरफ से सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज भी हैं.

दोनों टीमों की प्लेइंग-11

भारत- केएल राहुल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत, दिनेश कार्तिक, दीपक हुड्डा, अक्षर पटेल, भुवनेश्वर कुमार, अर्शदीप सिंह, दीपक चाहर, आर अश्विन

अफगानिस्तान- हजरतउल्लाह जजई, रहमानउल्लाह गुरबाज, इब्राहिम जदरान, करीम जन्नत, नजीबउल्लाह जदरान, मोहम्मद नबी, अजमतउल्लह ओमरजाई, राशिद खान, मजीब उर रहमान, फरीद अहमद, फजलहक फारुकी

SUBSCRIBE TO OUR NEWSLETTER