कोरोना वायरस / भारत में 45 दिनों में सबसे कम दैनिक COVID-19 मामले, 1.73 लाख नए मामले दर्ज किए गए

Zoom News : May 29, 2021, 10:41 AM
नई दिल्ली. देश में प्रतिदिन सामने आने वाले कोरोना संक्रमितों की संख्या लगातार कम हो रही है। पिछले 24 घंटों में देश में कोरोना संक्रमण के 1.73 लाख नए कोरोना मामले सामने आए हैं। इस दौरान लाख 84 हजार 601 मरीज इस बीमारी से उबरने में सफल रहे हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी किए गए आंकड़ों के मुताबिक, देश में पिछले 24 घंटों में एक्टिव मामलों की संख्या में 1 लाख 14 हजार 428 मरीजों की कमी हुई है, जिसके बाद एक्टिव केस घटकर 22 लाख 28 हजार 724 रह गए हैं।

देश में पिछले 24 घंटों घंटों में कोरोना के 2 लाख 84 हजार 601 मरीज ठीक हुए हैं, जिन्हें मिलाकर अबतक कोरोना मामलों को मात देने वालों की संख्या बढ़कर 2 करोड़ 51 लाख 78 हजार 11 हो गई है। स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि देश में इस वक्त रिकवरी रेट बढ़कर 90.80 फीसदी हो गया है। बात अगर मौतों की करें तो पिछले 24 घंटों में होने वाली मौतों की संख्या 3617 रही, जिसके बाद अबतक हुई मौतों की कुल संख्या बढ़कर 3 लाख 22 हजार 512 हो गई है।

SUBSCRIBE TO OUR NEWSLETTER