कोरोना वायरस / देश में पिछले 24-घंटों में मिले कोविड-19 के 37,379 नए मामले, 117 दिनों में सर्वाधिक

Zoom News : Jan 04, 2022, 10:41 AM
Corona In India: कोरोना संक्रमण देश में तेज रफ्तार के साथ लगातार फैलता जा रहा है. इसके बाद, ये सवाल उठ रहा है कि क्या कोविड-19 की तीसरी लहर अब देश के अंदर आ चुकी है. पिछले 24 घंटे के दौरान देश में 37 हजार 379 नए कोरोना के मामले सामने आए हैं जबकि 124 लोगों की जान चली गई. इसके बाद देश में कुल कोविड-19 के मामले बढ़कर अब 3 करोड़ 49 लाख 60 हजार 261 हो गए हैं तो वहीं इस महामारी के चलते जान गंवाने वालों की संख्या बढ़कर 4 लाख 82 हजार 14 हो गई.

कोरोना के सक्रिय मामले अब बढ़कर 1 लाख 71 हजार 830 हो गए हैं. अब तक कोरोना संक्रमण से ठीक होने वालों की संख्या 3 करोड़ 43 लाख 6 हजार 414 हो गई है. इस बीच, वैक्सीनेशन तेज रफ्तार के साथ चल रही है. अब तक 146 करोड़ वैक्सीनेशन डोज दी जा चुकी है. देश में कोरोना के नए वेरिएंट ओमिक्रोन के मामले बढ़कर अब 1892 हो गए हैं. हालांकि, 766 लोगों को डिस्चार्ज किया जा चुका है.

एक दिन पहले, यानी सोमवार को कोरोना के पिछले 24 घंटे के दौरान 33 हजार 750 नए केस सामने आए थे जबकि इस दौरान 123 लोगों ने दम तोड़ दिया.

अरविंद केजरीवाल कोरोना पॉजिटिव

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने आज जानकारी दी है वह कोरोना से संक्रमित हो गए हैं. हालांकि उन्होंने बताया कि उनमें अभी इसके हल्के लक्षण हैं. केजरीवाल ने ट्विटर पर कहा, "मैं कोरोना से संक्रमित पाया गया हूं. मुझमें इसके हल्के लक्षण हैं. मैंने खुद को घर में आइसोलेट कर लिया है, जो लोग पिछले कुछ दिनों में मेरे संपर्क में आए, कृपया खुद को आइसोलेट करें और अपना टेस्ट करवाएं."

दिल्ली में पिछले 24 घंटों में कोरोना के 4099 नए मामले सामने आए जबकि एक की मौत हुई है. इसी के साथ कुल मामलों की संख्या बढ़कर 14,58,220 हो गई है. कोरोना संक्रमण दर बढ़कर 6.46 प्रतिशत हो गया है, जो पिछले सात महीनों में सबसे ज्यादा है.

SUBSCRIBE TO OUR NEWSLETTER