कोरोना वायरस / भारत में कोविड-19 के दैनिक मामलों में हुई दो-माह की सर्वाधिक वृद्धि; 47,092 नए मामले दर्ज

Zoom News : Sep 02, 2021, 10:27 AM
नई दिल्ली: बीते 24 घंटे में एक बार फिर से कोरोना के नए मामले 47 हजार के पार हो गए हैं। वहीं, करीब 500 मरीजों ने संक्रमण के कारण अपनी जान भी गंवाई है। इससे पहले बुधवार को भी कोरोना के नए मामले 40 हजार से ज्यादा थे। चिंता की बात यह है कि अब ठीक होने वालों की संख्या नए मरीजों से कम है और वहीं एक्टिव केस भी लगातार बढ़ने लगे हैं। ताजा आंकड़ों के मुताबिक, एक दिन में देश के अंदर कोरोना के 47 हजार 92 नए मामले आए हैं। 

देश में एक्टिव मामलों की संख्या भी बढ़कर 3 लाख 89 हजार 583 पर पहुंच गया है। वहीं, इस अवधि में कोरोना के 35 हजार 181 मरीज ठीक हुए हैं। 

अगर सोमवार को छोड़ दिया जाए तो बीते आठ में से सात दिन भारत में कोरोना के 40 हजार से ज्यादा नए केस दर्ज किए गए हैं। भारत में कोरोना के नए मामले 13 अगस्त को 40 हजार से नीचे हुए थे और 24 अगस्त तक यह सिलसिला जारी रहा। 

अभी भी केरल महामारी से सबसे ज्यादा प्रभावित राज्य है और देश के कुल मामलों में 70 फीसदी से ज्यादा केस केरल से ही हैं। बुधवार को भी राज्य में कोरोना के 32 हजार 803 नए मामले आए हैं, जो कुल नए मामलों का 72 फीसदी है। बीते सात में से 5 दिन केरल में कोरोना के 30 हजार से ज्यादा मामले आए हैं।

देश के दूसरे सबसे ज्यादा प्रभावित राज्य महाराष्ट्र में बुधवार को कोरोना के 4 हजार 456 नए केस दर्ज किए गए हैं। राज्य में कोरोना के नए मामलों में मामूली बढ़त दर्ज की गई है। तमिलनाडु में पूरे हफ्ते कोरोना के नए मामले 1500 के आसपास रहे हैं। वहीं, आंध्र प्रदेश इस सूची में चौथे नंबर पर है और वहां 1100 से 1500 के बीच नए मामले आ रहे हैं। वहीं, कर्नाटक पांचवां सबसे ज्यादा प्रभावित राज्य है, जहां नए केस 1200 के आसपास दर्ज किए जा रहे हैं।

इन पांच राज्यों के अलावा किसी भी राज्य में कोरोना के नए मामले 1000 का आंकड़ा पार नहीं कर रहे हैं। हरियाणा, उत्तर प्रदेश, गुजरात और राजस्थान जैसे राज्यों में तो बुधवार को यह आंकड़ा 20 या इससे भी कम रहा।

SUBSCRIBE TO OUR NEWSLETTER