देश / भारत ने क्विक रिएक्‍शन सरफेस टू एयर मिसाइल का परीक्षण सफल

Vikrant Shekhawat : Nov 13, 2020, 10:11 PM
बालासोर: भारत ने क्विक रिएक्‍शन सरफेस टू एयर मिसाइल (QRSAM) सिस्‍टम का सफलतापूर्वक टेस्‍ट फायर किया है। यह परीक्षण ओडिशा के बालासोर से किया गया और मिसाइल ने टेस्‍ट के दौरान टारगेट को सटीक तरीके से हिट किया।मिसाइल लांच ओडिशा के ओडिशा के आईटीआर चांदीपुर से अपराह्न 3:50 बजे किया गया। यह मिसाइल सिंगल स्‍टेज सॉलिड प्रोपलेंट रॉकेट मोटर (single-stage solid-propellant rocket motor) से संचालित है। और इसकी सभी सबसिस्‍टम्‍स (उप प्रणालियां) स्‍वदेश में निर्मित हैं।

SUBSCRIBE TO OUR NEWSLETTER