IND vs WI 3rd ODI Live Streaming / वेस्टइंडीज का सूपड़ा साफ करने के इरादे से उतरेगा भारत, जानिए कब और कहां देखें मैच की Live स्ट्रीमिंग

Zoom News : Feb 11, 2022, 10:11 AM
भारत और वेस्टइंडीज के बीच वनडे सीरीज का तीसरा और आखिरी मैच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा। इस सीरीज के दो मैच जीतने के बाद भारत की नजरें क्लीन स्वीप पर होंगी। टीम इंडिया अब तक वेस्टइंडीज को कभी भी वनडे सीरीज में क्लीन स्वीप नहीं कर पाई है। ऐसे में भारत हर हाल में तीसरा मैच जीतकर कैरिबियाई टीम का सूपड़ा साफ करना चहेगा। 

पहले और दूसरे वनडे में भारत के गेंदबाजों ने शानदार प्रदर्शन किया था। पहले चहल और फिर प्रसिद्ध कृष्णा ने कमाल की गेंदबाजी की थी। इस मैच में भी भारत के युवा गेंदबाजों पर सभी की नजरें रहेंगी। इस सीरीज के जरिए भारतीय टीम ने 2023 वनडे विश्व कप के लिए भी तैयारी शुरू कर दी है। 2023 विश्व कप भारत में ही खेला जाएगा। आइए जानते हैं मैच के प्रसारण और ऑनलाइन टेलीकॉस्ट की सारी जानकारी...

कब खेला जाएगा भारत और वेस्टइंडीज दूसरा वनडे? 

भारत और वेस्टइंडीज के बीच तीसरा वनडे मैच 11 फरवरी यानी शुक्रवार के दिन खेला जाएगा। 

कहां खेला जाएगा भारत और वेस्टइंडीज दूसरा वनडे?

भारत और वेस्टइंडीज का तीसरा वनडे अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा।

कितने बजे खेला जाएगा मैच?

इस मैच में टॉस भारतीय समयानुसार दोपहर एक बजे होगा और पहली गेंद डेढ़ बजे फेंकी जाएगी।  

कौन से टीवी चैनल पर प्रसारित होंगे मुकाबले?

भारत और वेस्टइंडीज सीरीज के सभी मुकाबले स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर देखे जा सकेंगे।

कहां देख सकते हैं ऑनलाइन लाइव स्ट्रीमिंग?

भारत-वेस्टइंडीज तीसरे मुकाबले की लाइव-स्ट्रीमिंग भारत में डिज्नी-हॉटस्टार पर देखी जा सकती है। 

दोनों टीमें

भारतीय टीम:  

रोहित शर्मा (कप्तान), ईशान किशन, मयंक अग्रवाल, केएल राहुल (उप-कप्तान), शिखर धवन, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, श्रेयस अय्यर, दीपक हुड्डा, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), दीपक चाहर, शार्दुल ठाकुर, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, वॉशिंगटन सुंदर, रवि बिश्नोई, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा, आवेश खान, ऋतुराज गायकवाड़।

वेस्टइंडीज की टीम: 

कीरोन पोलार्ड (कप्तान), डैरेन ब्रावो, शामराह ब्रूक्स, ब्रैंडन किंग, फैबियन एलेन, एनक्रुमाह बोनर, जेसन होल्डर, शाई होप, निकोलस पूरन, अकील हुसैन, अल्जारी जोसफ, केमार रोच, रोमारियो शेफर्ड, ओडेन स्मिथ, हेडन वॉल्श जूनियर।

SUBSCRIBE TO OUR NEWSLETTER