क्रिकेट / आईपीएल ऑक्शन में नज़रअंदाज़ किए जाने का जश्न मना रहा हूं: वीडियो शेयर करते हुए मनोज तिवारी

Live Hindustan : Dec 23, 2019, 10:14 AM
Indian Premier League Auction 2020: दिग्गज भारतीय क्रिकेटर मनोज तिवारी लगातार दूसरी बार आईपीएल नीलामी में बिना बिके रह गए। 2018 में बंगाल के 34 वर्षीय तिवारी किंग्स इलेवन पंजाब (KXIP) की तरफ से खेले थे। 2019-20 में उनका बेस प्राइज 50 लाख था, लेकिन उन्हें कोई खरीददार नहीं मिला। तिवारी की उम्र 34 साल है लेकिन लगता है कि वह दोबारा टी-20 टूर्नामेंट नहीं खेल पाएंगे। आईपीएल में न बिक पाना किसी भी क्रिकेटर के लिए सदमे की तरह है। इससे कोई भी क्रिकेटर डिप्रेशन तक में जा सकता है, लेकिन तिवारी लगता नहीं कि इससे परेशान हुए हैं।

मनोज तिवारी हाल ही में अपने ऑफिशियल टि्टवर हैंडिल से एक वीडियो पोस्ट किया है। इसमें वह आईपीएल में खुद के अनसोल्ड रह जाने के जश्न को सेलिब्रेट कर रहे हैं। इस वीडियो को उन्होंने कैप्शन दिया- जीवन केवल जीने के लिए ही नहीं, बल्कि सेलिब्रेट करने के लिए है। लिहाजा मैं आईपीएल 2020 में खरीददार न मिलने को सेलिब्रेट कर रहा हूं। 

गौरतलब है कि मनोज तिवारी 2008 में आईपीएल की शुरुआत से लगातार इसका हिस्सा रहे हैं। 2011 में उन्होंने 15 मैचों में 51.28 की औसत से 359 रन बनाए थे। इसके बाद 2017 में 32.40 की औसत से 324रन बनाए। आईपीएल में खेले 98 मैचों में वह सात अर्द्धशतकों के साथ 1695 रन बना चुके हैं।

हाल ही में तिवारी ने कहा था कि 34 साल की उम्र में उन्हें यह लगता है कि अभी वह 10 साल और खेल सकते हैं। उनके लिए उम्र सिर्फ एक नंबर है। आप जहीर खान और वसीम जाफर को देखिए। जहीर हाल ही में टी-10 लीग, अबू धाबी में खेलते दिखाई दिए थे और वसीम जाफर रणजी ट्रॉफी में खेले।

SUBSCRIBE TO OUR NEWSLETTER