देश / रेलवे भीड़ के मद्देनज़र त्योहारों के सीज़न में चला रहा है 110 विशेष ट्रेनें

Zoom News : Oct 28, 2021, 06:15 PM
IRCTC/Indian Railways: भारतीय रेलवे त्‍योहारी सीजन को ध्यान में रखते हुए कई ट्रेनें चला रही है। दिवाली और छठ पूजा को ध्यान में रखते हुए 110 स्पेशल ट्रेनें (110 New Special Train) चलाई जा रही है। भारतीय रेलवे ने देश के प्रमुख स्‍टेशनों को जोड़ने के लिए कई ट्रेनें चलाई हैं। खास बात है कि ये 110 स्‍पेशल ट्रेन त्‍योहारी सीजन के दौरान 668 ट्रिप लगएंगी।

रेलवे ने ये पूरी तैयारी दुर्गा पूजा के दौरान कर ली थी। अभ नवंबर में प्रमुख त्योहार आने वाले हैं और ज्यादातर लोग त्योहार मनाने के लिए अपने-अपने घर जाते हैं जिससे उस दौरान पर प्रमुख रूट्स पर यात्रियों को बोझ बढ़ जाता है। रेलवे प्रमुख त्‍योहार जिनमें दिवाली और छठ पूजा शामिल है, तब तक स्‍पेशल ट्रेनों के चक्कर लगाएगा।

सबसे ज्‍यादा 26 ट्रेनें उत्‍तर रेलवे चला रहा है, उत्‍तर रेलवे की 26 ट्रेनें 312 फेरे लगाएंगी। रेल मंत्रालय के मुताबिक रेल यात्रियों की सुविधा के लिए और इस त्योहारी सीजन के दौरान यात्रियों की अतिरिक्त भीड़ को दूर करने के लिए रेलवे ने विशेष प्रबंध किया है। भारतीय रेलवे इस साल दुर्गा पूजा से छठ पूजा तक 110 विशेष ट्रेनों की 668 फेरे चलाएगा। त्योहारी भीड़ के दौरान बर्थ की उपलब्धता बढ़ाने के लिए कोचों की संख्या भी बढ़ा रहा है।

रेलवे जोन की ट्रेनें इस प्रकार चल रही हैं…

NR – 26 ट्रेनें और 312 ट्रिप

NCR – 4 ट्रेनें और 26 ट्रिप

NER – 4 ट्रेनें और 24 ट्रिप

NWR – 4 ट्रेनें और 4 ट्रिप

ER – 6 ट्रेनें और 44 ट्रिप

ECR – 6 ट्रेनें और 12 ट्रिप

ECOR – 8 ट्रेनें और 24 ट्रिप

SR – 6 ट्रेनें और 12 ट्रिप

SER – 8 ट्रेनें और 46 ट्रिप

SWR – 2 ट्रेनें और 10 ट्रिप

CR – 6 ट्रेनें और 26 ट्रिप

WR – 18 ट्रेनें और 102 ट्रिप ‘

WCR – 12 ट्रेनें और 26 ट्रिप

त्योहारों में स्टेशनों पर भीड़ न लगे इसके लिए अनरिजर्व्ड डिब्बों में यात्रियों को लाइन में व्यवस्थित करने के लिए आरपीएफ के कर्मचारी नजर रखेंगे। यात्रियों को लाइन में लगाने का काम भी करेंगे।

SUBSCRIBE TO OUR NEWSLETTER