IND vs PAK / बारिश के चलते भारत-पाक मैच टला, रिजर्व डे पर अब पूरा होगा मुकाबला

Zoom News : Sep 10, 2023, 09:01 PM
IND vs PAK: भारत और पाकिस्तान के बीच एशिया कप-2023 में सुपर-4 का मुकाबला बारिश के कारण टाल दिया गया है. कोलंबो के आर प्रेमदासा स्टेडियम में खेला जा रहा ये मुकाबला रविवार 10 सितंबर को पूरा नहीं हो सका और अब इसे रिजर्व-डे पर यानी सोमवार 11 सितंबर को पूरा किया जाएगा. इस मैच में भारतीय टीम पहले बल्लेबाजी कर रही थी और उसकी पारी के 25वें ओवर में तेज बारिश आ गई जिसके चलते मैच रोकना पड़ा और फिर दोबारा शुरू नहीं हो सका. अब सोमवार को भारतीय पारी अपने 25वें ओवर से आगे ही शुरू होगी.

आज नहीं हो पाया भारत-पाकिस्कान मुकाबला

बारिश के चलते भारत और पाकिस्तान का मैच पूरा नहीं हो पाया। अब ये मुकाबला कल यानी कि रिजर्व डे पर खेला जाएगा। टीम इंडिया का स्कोर इस वक्त 2 विकेट पर 147 रन है। विराट कोहली 8 और केएल राहुल 17 रन बनाकर खेल रहे हैं। 

हाफ सेंचुरी जमाकर आउट हुए रोहित और गिल

शुभमन गिल 58 रन बनाकर आउट हुए। उन्हें शाहीन शाह अफरीदी ने शादाब खान के हाथों कैच कराया। इससे पहले, कप्तान रोहित शर्मा (56 रन) को शादाब खान ने फहीम अशरफ के हाथों कैच कराया।

गिल 58 रन बनाकर आउट, 8वीं फिफ्टी बनाई शुभमन गिल 58 रन बनाकर आउट हुए। उन्होंने वनडे करियर की आठवीं फिफ्टी पूरी की। गिल ने 52 बॉल पर 10 चौके जमाए।

दोनों टीमों की प्लेइंग-11...

भारत: रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, केएल राहुल, ईशान किशन (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, रवींद्र जडेजा, जसप्रीत बुमराह, शार्दूल ठाकुर, मोहम्मद सिराज और कुलदीप यादव।

पाकिस्तान: बाबर आजम (कप्तान), फखर जमान, इमाम-उल-हक, मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर), सलमान अली आगा, इफ्तिखार अहमद, शादाब खान, फहीम अशरफ, नसीम शाह, शाहीन शाह अफरीदी और हारिस रऊफ।

SUBSCRIBE TO OUR NEWSLETTER