IND vs PAK / पाकिस्तान पर भारत की 5वीं जीत, 7 विकेट से जीता पहला मुकाबला

Zoom News : Feb 12, 2023, 09:59 PM
IND vs PAK: जेमिमा रोड्रिग्ज और रिचा घोष की अर्धशतकीय पारी के दम पर भारतीय टीम ने विमेंस टी-20 वर्ल्ड कप में जीत से आगाज किया है। ​​​​​​​हरमनप्रीत कौर की लीडरशिप में उतरी टीम इंडिया ने अपने पहले मुकाबले में पाकिस्तान को 7 विकेट से हराया है। टीम का अगला मुकाबला 15 फरवरी को केप टाउन पर वेस्ट इंडीज के खिलाफ खेला जाएगा।

यह टीम इंडिया की वर्ल्ड कप में पाक पर 5वीं जीत है। ओवरऑल रिकॉर्ड भारत को पाकिस्तान पर 11वीं जीत मिली है।

केप टाउन के न्यूलैंड्स मैदान पर पाकिस्तान ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 4 विकेट पर 149 रन बनाए। टीम की ओर से आयेशा नसीम ने 25 गेंदों पर 43 रनों की विस्फोटक पारी खेली। वहीं, कप्तान बिस्माह मरूफ ने 55 गेंद पर नाबाद 68 रन का योगदान दिया। जवाब में भारतीय टीम ने रिचा घोष और जेमिमा रोड्रिग्ज की अर्धशतकीय साझेदारी के दम पर 19वें ओवर में तीन विकेट पर हासिल कर लिया।

ऐसे गिरे टीम इंडिया के विकेट

पहला : यास्तिका भाटिया छठे ओवर की तीसरी बॉल पर फातिका सना को कैच दे बैठीं।

दूसरा : 10वें ओवर में शेफली वर्मा नशरा संधु की बॉल पर सिद्रा अमीन को कैच दे बैठीं।

तीसरा : 14वें ओवर की तीसरी बॉल पर हरमनप्रीत कौर को नशरा संधू ने कप्तान मरूफ के हाथों कैच कराया।

टीम इंडिया के खिलाफ PAK का सबसे बड़ा स्कोर

केप टाउन के न्यूलैंड्स मैदान पर पाकिस्तान ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 4 विकेट पर 149 रन बनाए। टीम की ओर से आयेशा नसीम ने 25 गेंदों पर 43 रनों की विस्फोटक पारी खेली। वहीं, कप्तान बिस्माह मरूफ ने 55 गेंद पर नाबाद 68 रन का योगदान दिया। यह पाकिस्तान का विमेंस क्रिकेट में टीम इंडिया के खिलाफ सबसे बड़ा स्कोर है। टीम ने पिछले साल सिलहट में 137 रन बनाए थे।

भारत की ओर से राधा यादव ने दो विकेट झटके। दीप्ति शर्मा, पूजा वस्त्राकर को एक-एक विकेट मिला।

आखिरी के 5 ओवर में बने 58 रन

पाकिस्तानी बल्लेबाजों ने आखिरी के 5 ओवर में 58 रन बनाए हैं। कप्तान मरूफ ने अर्धशतक जमाया। जबकि आयेशा नसीम ने 43 रन बनाए। दोनों के बीच 47 गेंद पर 81 रनों की पार्टनरशिप हुई।

ऐसे गिरे पाकिस्तान के विकेट

पहला : दूसरे ओवर की चौथी बॉल पर दीप्ति शर्मा ने जावेरिया खान को हरमनप्रीत के हाथों कैच कराया।

दूसरा : 7वें ओवर की 5वीं बॉल पर राधा यादव ने मुनीबा को विकेटकीपर रिचा घोष के हाथों स्टंपिंग कराया।

तीसरा : पूजा वस्त्राकर ने 8वें ओवर की तीसरी बॉल पर निदा दार को रिचा घोष के हाथों कैच कराया।

चौथा : राधा यादव ने 13वें ओवर की पहली बॉल पर सिद्रा अमीन को विकेटकीपर रिचा घोष के हाथों कैच कराया।

भारत: हरमनप्रीत कौर (कप्तान), शेफाली वर्मा, यास्तिका भाटिया, जेमिमा रोड्रिग्ज, हरलीन देओल, रिचा घोष (विकेटकीपर), पूजा वस्त्राकर, दीप्ति शर्मा, राधा यादव, राजेश्वरी गायकवाड़ और रेणुका सिंह।

पाकिस्तान: बिस्माह मरूफ (कप्तान), मुनीबा अली (विकेटकीपर), जावेरिया खान, निदा दार, आयेशा नसीम, आलिया रियाज, फातिमा सना, नशरा संधु, सादिया इकबाल, ऐमन अन्वर और सिद्रा अमीन।

SUBSCRIBE TO OUR NEWSLETTER