- भारत,
- 14-Sep-2025 08:03 AM IST
Jaismine Lamboria News: लिवरपूल में आयोजित वर्ल्ड बॉक्सिंग चैंपियनशिप 2025 में भारत की महिला बॉक्सर जैस्मिन लेंबोरिया ने 57 किलोग्राम वर्ग में स्वर्ण पदक अपने नाम कर देश का गौरव बढ़ाया। फाइनल मुकाबले में जैस्मिन ने पोलैंड की दिग्गज बॉक्सर और पेरिस ओलंपिक 2024 की रजत पदक विजेता जूलिया सेरेमेटा को हराकर यह ऐतिहासिक उपलब्धि हासिल की। यह इस चैंपियनशिप में भारत का पहला स्वर्ण पदक है, जो जैस्मिन की मेहनत और दृढ़ संकल्प का प्रमाण है।
जैस्मिन की शानदार जीत: 4-1 से पोलैंड की बॉक्सर को दी मात
57 किलोग्राम महिला वर्ग के फाइनल में जैस्मिन का सामना जूलिया सेरेमेटा से था, जो एक कठिन प्रतिद्वंद्वी थीं। पहले राउंड में जैस्मिन थोड़ा दबाव में नजर आईं और पीछे रह गईं। हालांकि, दूसरे राउंड में उन्होंने शानदार वापसी की और अपनी तकनीक, गति और रणनीति के दम पर मुकाबले को अपने पक्ष में कर लिया। स्प्लिट डिसीजन के तहत 4-1 के अंतर से जीत हासिल कर जैस्मिन ने स्वर्ण पदक पर कब्जा जमाया।
जैस्मिन ने जीत के बाद ओलंपिक डॉट कॉम को दिए इंटरव्यू में अपनी खुशी जाहिर करते हुए कहा, "मैं इस एहसास को शब्दों में बयां नहीं कर सकती। वर्ल्ड चैंपियन बनना मेरे लिए गर्व का क्षण है। पेरिस ओलंपिक 2024 में जल्दी बाहर होने के बाद मैंने अपनी तकनीक, शारीरिक और मानसिक तैयारी को और बेहतर किया। यह एक साल की कड़ी मेहनत का नतीजा है।"
पेरिस ओलंपिक 2024 में जैस्मिन का प्रदर्शन निराशाजनक रहा था, जहां वह शुरुआती दौर में ही बाहर हो गई थीं। लेकिन इस बार उन्होंने अपनी कमियों को सुधारते हुए शानदार प्रदर्शन किया और विश्व चैंपियन का खिताब अपने नाम किया।
पूजा रानी और नुपुर का प्रदर्शन
चैंपियनशिप में भारत की अन्य महिला बॉक्सरों ने भी शानदार प्रदर्शन किया। 80 किलोग्राम वर्ग में पूजा रानी ने सेमीफाइनल तक का सफर तय किया, लेकिन उन्हें हार का सामना करना पड़ा और कांस्य पदक से संतोष करना पड़ा। वहीं, इसी वर्ग में नुपुर ने रजत पदक जीतकर भारत का मान बढ़ाया।
भारत के लिए ऐतिहासिक क्षण
जैस्मिन लेंबोरिया का यह स्वर्ण पदक भारत के लिए वर्ल्ड बॉक्सिंग चैंपियनशिप 2025 में एक ऐतिहासिक उपलब्धि है। उनके इस प्रदर्शन ने न केवल भारतीय बॉक्सिंग को वैश्विक मंच पर नई पहचान दिलाई, बल्कि युवा खिलाड़ियों के लिए भी प्रेरणा का स्रोत बन गया है। पूजा रानी और नुपुर के पदकों ने भी भारत की झोली में और गौरव जोड़ा। यह चैंपियनशिप भारतीय महिला बॉक्सरों की प्रतिभा और समर्पण का शानदार प्रदर्शन रही।
